
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले (UP Aligarh) में शहर के 21 चौराहों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ने के लिए अनुमति मांगी है. इस मामले को लेकर यूपी सरकार के पशुधन व दुग्ध मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ना कोई गलत बात नही है. अभी तो कहीं भी ऐसे लाउडस्पीकर नहीं दिख रहे हैं. इस दौरान मंत्री मीडिया पर ही भड़क उठे. पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह से लाउडस्पीकर को लेकर सवाल पूछा गया था. मंत्री (Cabinet Minister) अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे.
बता दें कि मंत्री धर्मपाल सिंह यहां एक बैठक में शामिल होने आए थे. उनसे जब मीडियाकर्मियों ने लाउडस्पीकर मामले को लेकर सवाल पूछा तो वे भड़क उठे. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (UP Aligarh) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से 21 प्रमुख चौराहों पर हनुमान चालीसा के पाठ के लिए लाउडस्पीकर (Loudspeakers) लगाने की अनुमति मांगी है. इस मामले को लेकर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) राकेश पटेल ने कहा कि प्रशासन को एबीवीपी (ABVP) की ओर से एक आवेदन मिला है. इस मामले को हम देख रहे हैं.
इस मामले को लेकर एडीएम ने बुधवार की शाम कहा कि प्रशासन इस मुद्दे के कानूनी प्रभावों को देख रहा है. उसी के अनुसार निर्णय लिया जाएगा. इस बीच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राज्य सचिव बलदेव चौधरी ने बुधवार को यहां मीडियाकर्मियों से कहा कि वे इस मुद्दे पर जिला प्रशासन के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.