
यूपी के शामली (UP Shamli) से थाना भवन कस्बे में कुट्टू का आटा (Buckwheat flour) खाने से आधा दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए. इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय सरकारी हॉस्पिटल में चार लोग एडमिट हैं. दो की हालत गंभीर देखकर उन्हें मुजफ्फरनगर रेफर कर दिया गया है. एसडीएम ने कहा कि कुट्टू का आटा खाने वाले की हालत खतरे से बाहर है. उपचार चल रहा है. कुट्टू के आटे को लेकर जांच चल रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद एसडीएम और खाद्य निरीक्षक ने दुकानों पर छापेमारी की, वहां से सैंपल भरे हैं.
जानकारी के अनुसार, कस्बा थानाभवन नगर के मोहल्ला हाफिजदोस्त सहित कई अन्य मोहल्लों में नवरात्र व्रत के चलते लोगों ने कुट्टू के आटे का भोजन किया था. इससे काफी लोगों के बीमार होने की सूचना सोशल मीडिया में वायरल होने लगी. शामली प्रशासन हरकत में आया. एसडीएम शामली खाद्य विभाग टीम के साथ थानाभवन नगर में पहुंचे. घंटाघर चौक स्थित सतीश पुत्र पवन कुमार की दुकान से सरसों का तेल का सैंपल भरा. हालांकि टीम को दुकान में कुट्टू का आटा व सामक के चावल नहीं मिले.
पीड़ितों के घर से कुट्टू के आटे का लिया सैंपल
गंभीर रूप से बीमार सलेलता पत्नी धर्मपाल, मीनाक्षी पुत्री धर्मपाल, सारिका पत्नी संजीव, गीता पत्नी महिपाल, पूजा पत्नी प्रमोद, प्रवेश पुत्र पप्पू, रामलेश पत्नी पप्पू, बेबी पत्नी लाला के घर पहुंचकर उनका हाल जाना. उनके घर पर दुकानदार से खरीदे गए कुट्टू के आटे का सैंपल भरवाकर जांच के लिए भेजा. पीड़ित परिवार ने बताया कि उक्त आटा उन्होंने सतीश पुत्र पवन कुमार घंटाघर चौक की दुकान से खरीदा था. व्रत के पश्चात सभी ने कुट्टू के आटे से पकवान बनाकर खाए थे, जिससे घर के सभी लोगों के सिर में दर्द, पेट में दर्द व उल्टी दस्त शुरू हो गए.
व्यापारियों ने किया छापेमारी का विरोध
इस दौरान व्यापारियों ने छापेमारी का विरोध किया. विरोध के बाद खाद्य टीम वापस लौट आई. SDM शामली ब्रजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी के थानाभवन में कुछ लोग मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से बीमार हो गए हैं. उच्च अधिकारियों के आदेश पर संभावित दुकानों से खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए हैं. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
डीएम बोले- अभियान चलाकर कराई जाएगी सैंपलिंग
फूड इंस्पेक्टर ने कहा कि अभी सीजन चला है. कुट्टू आटे पर छापेमारी की जा रही है. सैंपल ले लिए गए हैं. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. DM जसजीत कौर ने कहा कि कुट्टू का आटा खाने से संभावित हल्की फूड प्वाइजनिंग हो जाने से 6 से 7 लोगों ने बीमार होने की शिकायत की थी. फूड इंस्पेक्टर को निर्देशित किया गया है. अभियान चलाकर सैंपलिंग कराई जाएगी.