Advertisement

'हमने उसे चलना सिखाया... वो हमें रौंदता चला गया', ईद की मुबारकबाद के साथ छलका शिवपाल का दर्द

शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव से नाराज होकर 2018 में नई पार्टी प्रसपा का गठन किया था. लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में शिवपाल यादव अखिलेश यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़े. शिवपाल यादव सपा के टिकट पर जसवंतनगर सीट से विधानसभा चुनाव जीते. लेकिन नतीजों के बाद दोनों नेताओं में एक बार फिर दूरी आ गई.

यूपी चुनाव में शिवपाल यादव ने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. यूपी चुनाव में शिवपाल यादव ने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST
  • यूपी चुनाव के बाद अखिलेश और शिवपाल के रिश्तों में आई दरार
  • यूपी चुनाव में शिवपाल ने सपा के टिकट पर लड़ा था चुनाव

पूर्व सीएम अखिलेश यादव से नाराजगी की खबरों के बीच प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का दर्द एक बार फिर छलका है. शिवपाल यादव ने ईद पर मुबारकबाद देते हुए लिखा कि हमने जिसे चलना सिखाया, और वो हमें रौंदते चला गया. हालांकि, शिवपाल यादव ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया. हालांकि, माना जा रहा है कि उनका इशारा भतीजे अखिलेश यादव के लिए था. 

 

Advertisement


यूपी विधानसभा चुनाव में साथ आए थे दोनों

दरअसल, शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव से नाराज होकर 2018 में नई पार्टी प्रसपा का गठन किया था. लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव के साथ आने का ऐलान किया था. शिवपाल यादव सपा के टिकट पर जसवंतनगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़े थे. हालांकि, शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी का विलय सपा में नहीं किया था.

चुनाव नतीजों के बाद चाचा भतीजे में फिर बढ़ी दूरी

यूपी चुनाव नतीजों के बाद अखिलेश यादव और शिवपाल यादव में एक बार फिर दूरी बढ़ गई. इसी बीच खबरें आई थीं कि शिवपाल यादव बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. शिवपाल यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी. हालांकि, शिवपाल यादव की बीजेपी में शामिल होने को लेकर बात नहीं बन पाई. 

उधर, शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच अखिलेश यादव ने भी अपने चाचा पर निशाना साधा था. अखिलेश ने कहा था कि शिवपाल विपक्षी पार्टी के संपर्क में हैं. अखिलेश के बयान पर पलटवार करते हुए शिवपाल ने कहा था कि हमारे नेता (अखिलेश यादव) को यह लगता है कि मैं उनके (बीजेपी) साथ नहीं हूं तो मुझे तुरंत पार्टी से निकाल दें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement