Advertisement

UP: सीएम कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, योगी हुए आइसोलेट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

सीएम योगी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. (फाइल फोटो) सीएम योगी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 13 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST
  • सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट
  • सीएम दफ्तर के कुछ अधिकारी कोरोना संक्रमित
  • सीएम योगी ने ट्वीट कर दी जानकारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि ''मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं.''

Advertisement

बता दें कि मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ओएसडी अभिषेक कौशिक, विशेष सचिव अमित सिंह सहित कुछ अन्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

कोरोना के मामलों में लगातार आठवें दिन उत्तर प्रदेश ने खुद का ही नए मामलों का रिकॉर्ड तोड़ा है. यूपी में आज 18 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. सूबे की राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 5300 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर प्रयागराज है जहां 1800 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

इससे पहले पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कुल 13,685 नए मामले सामने आए थे. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 81, 576 थी. इस दौरान कोरोना के चलते 72 मौतें दर्ज की गई थीं. लखनऊ में अधिकतम 21 मौतें, प्रयागराज में 15 और कानपुर में 5 मौतें हुईं थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement