Advertisement

गठबंधन पर बोले शिवपाल: सपा-बसपा मिलकर BJP को सत्ता से हटा देंगे

शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए ही सपा-बसपा गठबंधन हो रहा है. इस गठबंधन से बीजेपी घबराई हुई है. आगामी लोकसभा के चुनाव निश्चित है ये गठबंधन बीजेपी को सत्ता से हटा देगा.

शिवपाल यादव और अखिलेश यादव शिवपाल यादव और अखिलेश यादव
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

यूपी की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव में सपा-बसपा गठबंधन को मिली कामयाबी के बाद दोनों पार्टियों के हौसले बुलंद हैं. अखिलेश-मायावती की दोस्ती को मुलायम सिंह द्वारा सराहे जाने के बाद सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने आज सपा-बसपा गठबंधन को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा मिलकर 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देंगे.

Advertisement

शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए ही सपा-बसपा गठबंधन हो रहा है. इस गठबंधन से बीजेपी घबराई हुई है. आगामी लोकसभा के चुनाव में निश्चित है कि ये गठबंधन बीजेपी को सत्ता से हटा देगा.

उन्नाव गैंगरेप मामले पर शिवपाल ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई तो होनी ही चाहिए. अब सरकार ने एसआईटी को जांच सौंपी है, ऐसे में मुझे उम्मीद है कि कार्रवाई तो होगी ही.

बता दें कि सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को मैनपुरी के किशनी में सपा और बसपा के गठबंधन को 'अच्छी कोशिश' बताया है. मुलायम सिंह ने दोनों पार्टियों के गठबंधन की ताकत का एहसास कराते हुए कि ये उम्मीद जताई कि अब लोकसभा चुनाव में इन्हें कोई रोक नहीं सकेगा.

जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि जो पहल की गई है, उसे जारी रखा जाना चाहिए. दोनों के एक होने से लोकसभा चुनाव में उन्हें दिल्ली पहुंचने से कोई नहीं रोक सकेगा. सपा संरक्षक ने कहा कि गठबंधन के बाद दोनों पार्टियों को ईमानदारी से टिकट वितरण कर पूरी ताकत से चुनाव प्रचार करना चाहिए.  

Advertisement

मुलायम सिंह यादव ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर योगी सरकार भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि योगी सरकार अपराधों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है. प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement