Advertisement

चित्रकूट में साढ़े पांच लाख के इनामी डकैत गौरी यादव को STF ने मार गिराया, AK-47 भी बरामद

चित्रकूट (Chitrakoot) में बीहड़ के साढ़े पांच लाख के इनामी डकैत गौरी यादव को एसटीएफ (STF) ने बहिलपुरवा में हुई मुठभेड़ में मार गिराया. उसके खिलाफ 60 से ज्यादा मामले दर्ज थे.

फोटो सौ. (Aajtak) फोटो सौ. (Aajtak)
मौसमी सिंह/अरविंद ओझा
  • चित्रकूट,
  • 30 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST
  • चित्रकूट में डकैत गौरी यादव को STF ने मार गिराया
  • STF से हुई थी शनिवार अल सुबह मुठभेड़
  • AK- 47 राइफल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद

चित्रकूट (Chitrakoot) में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खूंखार डकैत गौरी यादव (Dacoit Gauri Yadav) को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है. बता दें, उत्तर प्रदेश में उस पर पांच लाख का इनाम था और मध्य प्रदेश सरकार ने उस पर अलग से 50,000 का इनाम घोषित किया था.

कुख्यात डकैत गौरी यादव ने बुंदेलखंड के जंगलों में पिछले 20 साल से दहशत का राज कायम किया था और उसके खिलाफ 60 से ज्यादा मामले दर्ज थे. इसके बाद से ही वह ददुआ और ठोकिया की श्रेणी का डकैत हो गया था.

Advertisement

दरअसल, एसटीएफ ने गौरी यादव के उत्तर प्रदेश में छिपे होने की सूचना पर तलाश शुरू की थी. इसके बाद एसटीएफ की टीम की डकैत गौरी यादव गैंग से शनिवार सुबह साढ़े तीन से चार बजे के बीच मुठभेड़ हुई. बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माधव बांध के पास यह मुठभेड़ हुई. एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के मुताबिक डकैत गोरी यादव के पास से एक AK- 47 राइफल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement