Advertisement

UP: बाराबंकी में मिली बम जैसी संदिग्ध वस्तु, लखनऊ से पहुंचे दस्ते ने किया डिफ्यूज

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (UP Barabanki) के नगर कोतवली इलाके के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास बम जैसी संदिग्ध वस्तु मिली थी. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन की. बम निरोधक दस्ते ने बम जैसी वस्तुओं को डिफ्यूज कर दिया है.

बाराबंकी में मिलीं टाइम बम जैसी संदिग्ध वस्तुएं. बाराबंकी में मिलीं टाइम बम जैसी संदिग्ध वस्तुएं.
सैयद रेहान मुस्तफ़ा
  • बाराबंकी,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST
  • रेलवे स्टेशन के पास मिली थीं बम जैसी वस्तुएं
  • टिक टिक की आवाज कर रहा था टाइमर

यूपी के बाराबंकी (UP Barabanki) में सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास बम जैसी पांच संदिग्ध वस्तुएं मिलने से हड़कंप मच गया. इसमें टाइमर लगा था. स्थानीय लोगों ने जब टिक-टिक की आवाज सुनी तो उन्होंने जाकर देखा. बम जैसी पांच चीजें पड़ी थीं. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. लखनऊ से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिसने उस संदिग्ध वस्तुओं को डिफ्यूज कर दिया.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि बम जैसी चीज मिली है, जिसे बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है. ट्रेनों का आवागमन जारी है. राजधानी लखनऊ के पास मिली टाइम बम जैसी चीज से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. लोगों में चर्चा है कि यह बम यहां छिपाए गए थे, बाराबंकी या लखनऊ को दहलाने की साजिश हो सकती थी.

ग्रामीणों ने देखा तो 112 नंबर डायल कर दी सूचना

लखनऊ बॉर्डर से महज तीन किलोमीटर दूर सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पीछे पांच टाइम बम जैसी चीजों को दो ग्रामीणों ने देखा. बताया जा रहा है कि ग्रामीण वहां से गुजर रहे थे, तभी टिक-टिक की आवाज सुनकर उन्होंने जाकर देखा. इसके बाद 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी. पीआरवी के पहुंचने के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स, अपर पुलिस अधीक्षक, सतरिख और नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. यहां बम जैसी 4 चीजें बरामद हुईं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement