Advertisement

UP: बाराबंकी में भयानक सड़क हादसा, माता-पिता और 9 साल की बेटी की मौत, गांव में पसरा मातम

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (UP Barabanki) जिले में एक बड़ा हादसा (Road Accident) हो गया है. यहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, इससे एक युवक, उसकी पत्नी व 9 साल की बेटी की मौत हो गई. इस हादसे की सूचना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.

माता-पिता और 9 साल की बेटी की मौत. (Symbolic image) माता-पिता और 9 साल की बेटी की मौत. (Symbolic image)
सैयद रेहान मुस्तफ़ा
  • बाराबंकी,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST
  • सफदरगंज थाना क्षेत्र के बघौरा पुल की घटना
  • परिवार के साथ ससुराल जा रहा था बाइक सवार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. यहां माता-पिता के साथ जा रही बेटी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को एंबुलेंस (Ambulance) से अस्पताल पहुंचाया. जहां माता-पिता के साथ बेटी ने भी दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार, यह हादसा सफदरगंज थाना क्षेत्र के बघौरा पुल स्थित NH-28 पर हुआ. हादसे की खबर के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया. यूपी के बाराबंकी में अयोध्या NH-28 हाइवे पर बाइक सवार दंपत्ति जा रहे थे. उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. यह घटना सफदरगंज थाना क्षेत्र के बघौरा ओवरब्रिज के पास की है. अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति व नौ साल की बच्ची की मौत हो गई.

Advertisement

परिवार के साथ बाइक से ससुराल जा रहा था युवक

लखनऊ बाजार खाला थाना क्षेत्र के मोतीझील स्थित मंदिर में चंद्र प्रकाश मिश्रा पुजारी हैं. उनका परिवार यहां जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र के ग्राम जरौली में रहता है. उनका बेटा 40 वर्षीय प्रेमचंद्र, 38 वर्षीय पत्नी मिथलेश व 9 साल की बेटी अंशिका शनिवार की शाम घर से ससुराल जाने के लिए निकले थे. प्रेमचन्द्र की ससुराल जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के भयारा में है. बाइक से निकले प्रेमचंद रास्ते में ही थे, इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी.

पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन नहीं बच सकी जान

एसओ अभिषेक त्रिपाठी के अनुसार, शाम को सूचना मिली कि एक बाइक सवार को बघौरा के ओवरब्रिज से पहले किसी वाहन ने टक्कर मार दी है. इस पर वह वहां पर पहुंचे और रोड पर घायल पड़े तीनों लोगों को एंबुलेंस से तुरंत जिला अस्पताल के लिए भेजा. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. माता पिता व बेटी की हादसे में मौत की सूचनी गांव पहुंची तो कोहराम मच गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement