Advertisement

UP में एक के बाद एक IAS अफसरों का वीआरएस के लिए आवेदन, अब योगी सरकार की खास रेणुका कुमार ने दी दरख्वास्त

UP News: उत्तर प्रदेश कैडर के तीन IAS अफसरों ने एक ही सप्ताह के भीतर VRS (स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति) लेने के लिए आवेदन किया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए आईएएस अफसर जूथिका पाटणकर और स्टडी लीव पर चल रहे विकास गोठलवाल ने वीआरएस के लिए यूपी सरकार को आवेदन दिया, तो अब 1987 बैच की आईएएस अफसर रेणुका कुमार ने स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी है.

UP में एक हफ्ते के भीतर 3 IAS ने दिए वीआरएस के आवेदन. (फाइल फोटो) UP में एक हफ्ते के भीतर 3 IAS ने दिए वीआरएस के आवेदन. (फाइल फोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

उत्तर प्रदेश में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेने की होड़ मच गई है. एक के बाद एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अफसर वीआरएस के लिए आवेदन कर रहे हैं. अब योगी सरकार की खास रेणुका कुमार ने भी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है. एक हफ्ते के भीतर सेवानिवृत्ति के आवेदन करने वाली वह तीसरी आईएएस अफसर हैं. 

जानकारी के मुताबिक, यूपी में 1 हफ्ते के भीतर 3 आईएएस ने वीआरएस के लिए केंद्र सरकार को आवेदन कर दिया है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इसकी जानकारी यूपी सरकार को दी है. 

Advertisement

अब 1987 बैच की आईएएस अफसर रेणुका कुमार ने स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी है. रेणुका कुमार इन दिनों केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सचिव हैं. यूपी से 2021 में वह केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गई थीं. अचानक 28 जुलाई को उन्हें अपने होम कैडर यानी यूपी के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया. लेकिन उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया है. बता दें कि रेणुका कुमार अगले साल 2023 में रिटायरमेंट हो रही हैं. 

इस महिला अफसर के वीआरएस के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं. लेकिन पहली वजह उनकी नाराजगी और दूसरी सक्रिय राजनीति में आने की संभावना मानी जा रही है. सरकारी सूत्रों की मानें तो यूपी में किसी बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना के मद्देनजर उन्होंने नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के लिए दरख्वास्त लगाई है.  

बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में जूथिका पाटणकर और विकास कोठवाल ने वीआरएस के लिए आवेदन किया. आईएएस अफसर जूथिका पाटणकर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में केंद्रीय सूचना आयोग में सचिव पद पर तैनात हैं जबकि 2003 बैच के आईएएस अफसर विकास गोठलवाल स्टडी लीव पर चल रहे हैं. उन्होंने वीआरएस के लिए यूपी सरकार के नियुक्ति विभाग में आवेदन किया है. इससे पहले 1993 बैच के आईएएस अफसर राजीव अग्रवाल 2019 में ही वीआरएस ले चुके हैं, जो दिन दिनों फेसबुक में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement