Advertisement

Panchayat Aajtak: यूपी नंबर 1 राज्य बने, 1 ट्रिलियन हो इकोनॉमी, यही कोशिश है - सीएम योगी

Panchayat Aajtak: पंचायत आजतक में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी सरकार के 5 साल के कामकाज के बारे में बहुत ही अहम बाते कहीं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अपार क्षमताओं से भरा हुआ है. हम चाहते हैं कि यह देश का नंबर 1 राज्य बने.

उत्तर प्रदेश बने नंबर एक राज्य उत्तर प्रदेश बने नंबर एक राज्य
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST
  • 2017 से पहले यूपी देश की छठी अर्थव्यवस्था माना जाता था, आज यूपी दूसरे नंबर पर है
  • उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय को हमने दोगने तक पहुंचा दिया है

पंचायत आजतक (Panchayat Aajtak Lucknow) में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी सरकार के 5 साल के कामकाज के बारे में बहुत ही अहम बाते कहीं. उन्होंने कहा कि हमने यूपी के लिए जो भी संकल्प लिए थे वो सभी पूरे हुए हैं. फिर भी हमें लगता है कि उत्तर प्रदेश अपार क्षमताओं से भरा हुआ है. 

देश का नंबर 1 राज्य बने UP

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश को देश का नंबर 1 राज्य बनना चाहिए. 2017 से पहले यूपी देश की छठी अर्थव्यवस्था माना जाता था, आज यूपी दूसरे नंबर पर है. व्यवसाय की सुगमता के मामले में यूपी 14वें स्थान पर था, आज दूसरे स्थान पर है. 2016-17 में बेरोज़गारी की दर 18 प्रतिशत थी, आज 4 फीसदी है. 

हर क्षेत्र में नंबर एक हो UP

खाद्यान उत्पादन की अलग-अलग श्रेणियों में यूपी पहले अग्रणी हुआ करता था, जो पिछड़ गया था, लेकिन आज यूपी पहले स्थान पर है. केंद्र सरकार की 50 प्रमुख लोक कल्याणकारी योजनाओं में यूपी 25 से 36वें स्थान पर होता था, लेकिन आज पहले स्थान पर है. उन्होंने कहा कि यूपी को हर क्षेत्र में नंबर एक होना चाहिए.

1 ट्रिलियन डॉलर हो UP की इकोनॉमी

Advertisement

देश की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का पीएम मोदी का जो लक्ष्य है, उसमें यूपी का भी योगदान होना चाहिए. यूपी की इकोनॉमी भी 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी होनी चाहिए. सरकार ने जिस दिशा में कदम बढ़ाए हैं, उस दिशा में प्रयास होने चाहिए, उन लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहिए. 

दोगनी की प्रति व्यक्ति आय

उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश की प्रति व्यक्ति आय को हमने दुगने तक पहुंचा दिया है, लेकिन उसे नेशनल एवरेज तक पहुंचाना और उससे भी आगे तक ले जाने पर काम किए जाने की ज़रूरत है. यूपी में बहुत संभावनाएं हैं. इस दिशा में सरकार ने कार्यक्रम बनाएं हैं. उसको एक बार और गति दिए जाने की आवश्यकता है. सरकार इस दिशा में काम कर रही है.

किसानों में नाराज़गी न पहले थी, न है और न होगी

किसानों के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए जो काम मोदी जी ने किया है, वह पहले कभी नहीं हुआ. किसानों में नाराज़गी न पहले थी, न है और न होगी. एमएसपी का लाभ, लागत का डेढ़ गुना लाभ जो किसानों को दिया जा रहा है, वह पहले किसानों को नहीं मिलता था. आज यूपी की जनसंख्या देश की जनसंख्या की 16 प्रतिशत है, लेकिन देश में 22 प्रतिशत खेती यूपी कर रहा है. किसान जो खेती से पलायन कर रहा था, वो खेती से फिर से जुड़ा है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement