Advertisement

UP: बारातियों को लेकर मध्य प्रदेश जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 2 की मौत, 10 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के बांदा (UP Banda Accident) जिले में बारात लेकर जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रॉली के नीचे दबने से 2 यात्रियों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.

बारातियों को लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 2 की मौके पर ही मौत.  (Photo: Aajtak) बारातियों को लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 2 की मौके पर ही मौत. (Photo: Aajtak)
aajtak.in
  • बांदा,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की घटना
  • मध्य प्रदेश के अजयगढ़ जा रहा था ट्रैक्टर

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक भीषण सड़क हादसे (UP Banda Accident) में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बारातियों से भरा ट्रैक्टर कल्याणपुर गांव से मध्य प्रदेश के अजयगढ़ जा रहा था. अचानक ब्रेक लगाने के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. 

ट्रॉली पलट जाने से बाराती नीचे दब गए. लोगों मौके पर पहुंचकर लोगों को निकाला. आनन फानन में ग्रामीणों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी. घायलों को अस्पताल पहुचाया गया, जहां इलाज के दौरान 2 बारातियों की मौत हो गई. ट्रैक्टर सवार मध्य प्रदेश के अजयगढ़ के रहने वाले हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: खंड़वा: बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, दूल्हे समेत 6 की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल

ग्रामीणों के मुताबिक, ट्रैक्टर ड्राइवर शराब के नशे में बताया जा रहा है. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही SP ने पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना. यह मामला कालिंजर थाना क्षेत्र का है.

पुलिस अधीक्षक बोले: घायलों का हो रहा बेहतर इलाज

SP अभिनंदन ने बताया कि बारातियों से भरा ट्रैक्टर वापस अपने गांव जा रहा था. ब्रेक लगाने के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रॉली पलट गई. इसमें 12 लोग घायल हुए. इलाज के समय 2 लोगों की मौत हो गई. ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है.

रिपोर्ट: सिद्धार्थ गुप्ता

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement