Advertisement

सहारनपुर जाना था, श्रमिकों को अलीगढ़ पर उतारकर चली गई ट्रेन, रेलवे ने दिया ये जवाब

गोवा से चलकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार सुबह करीब 4:20 बजे अलीगढ़ पहुंची थी. अलीगढ़ में इसका स्टॉपेज नहीं था, लेकिन अचानक ट्रेन यहां रुकी और करीब 500 श्रमिकों को उतारकर आगे चली गई.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • अलीगढ़,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:30 AM IST

  • अलीगढ़ स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज नहीं था
  • गोवा के मडगांव से सहारनपुर जा रही थी ट्रेन

पहले से परेशान प्रवासी मजदूरों के साथ रेलवे भी लापरवाही बरत रहा है. गोवा के मडगांव से सहारनपुर जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन अचानक अलीगढ़ स्टेशन पर पहुंच गई. इससे अधिकारियों में खलबली मच गई. यहां करीब 500 प्रवासी मजदूरों को उतारकर ट्रेन सहारनपुर के लिए रवाना हो गई. कुछ इस तरह के मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. श्रमिक स्पेशल ट्रेन के अचानक अलीगढ़ पहुंचने की सच्चाई जानने के लिए आजतक की टीम अलीगढ़ के रेलवे सुरक्षा बल के कार्यालय पहुंची और पूरे मामले की पड़ताल की.

Advertisement

गोवा से चलकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार सुबह करीब 4:20 बजे अलीगढ़ पहुंची थी. अलीगढ़ में इसका स्टॉपेज नहीं था, लेकिन अचानक ट्रेन यहां रुकी और करीब 500 श्रमिकों को उतार कर आगे चली गई. आरपीएफ प्रभारी चमन सिंह तोमर ने बताया कि ये गाड़ी गोवा से सहारनपुर के लिए चलाई गई थी. जो लगभग सुबह 4:20 पर अलीगढ़ स्टेशन पर आई थी. यहां इस संबंध में पहले कोई सूचना नहीं थी. शॉर्ट मैसेज हमारे यहां डिप्टी एसएस के माध्यम से मिला था कि ट्रेन 5 मिनट का कमर्शियल हाल्ट लेकर जाएगी, लेकिन जब तक हम पहुंचे गाड़ी चली गई थी.

लॉकडाउन: श्रमिक ट्रेनों के बाद अब विमानों पर भी केंद्र और राज्यों में खींचतान

उन्होंने बताया कि काफी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म पर बैठे थे. सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के लोग भी आ गए थे. उन लोगों ने काउंटिंग के बाद पैसेंजर्स को बसों के जरिए शेल्टर होम में भेजा. उन्होंने कहा कि ट्रेन का रूट आगरा-अलीगढ़-खुर्जा-मेरठ होकर सहारनपुर का था. इस बाबत हमें एक घंटे पहले सूचना मिली थी, जबकि सामान्य तौर पर जो भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें आ रही हैं, उसका शेड्यूल पहले से तय हो जाता है. इसकी सूचना जिला प्रशासन को भी दी जाती है.

Advertisement

आरपीएफ इंचार्ज चमन सिंह ने कहा कि ट्रेन के अलीगढ़ में रुकने और यात्रियों के उतारने का मैसेज उनको एक घंटा पहले दिया गया था, जो अमूमन 12 से 24 घंटे पहले दिया जाता है. ट्रेन अलीगढ़ में रुकी थी, ये बात सच है, लेकिन गलती से रुकी इसमें सच्चाई नहीं है. हां रेलवे की लापरवाही जरूर है कि ट्रेन के अलीगढ़ में रुकने की सूचना स्थानीय रेलवे अधिकारियों को समय से नहीं दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement