Advertisement

'कहां निशाना-कहां नजर है, पुलिस को इसकी खूब खबर है' पत्थरबाजी पर इंस्पेक्टर की कविता वायरल!

जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुई पत्थरबाजी पर उन्नाव में पदस्थ एक इंस्पेक्टर की कविता खूब वायरल हो रही है. इस वी​डियो में इंस्पेक्टर ने कहा कि 'सोशल साइट पर आकर नफरत फैलाओगे, तो दर दर ठोकर खाओगे, पकड़ कर जेल भी जाओगे.'

इंस्पेक्टर की कविता हो रही वायरल. इंस्पेक्टर की कविता हो रही वायरल.
विशाल सिंह चौहान
  • उन्नाव,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST
  • प्रयागराज में हुई पत्थरबाजी पर लिखी कविता
  • कानपुर हिंसा को लेकर भी एक वीडियो हुआ था वायरल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में तैनात इंस्पेक्टर के विधानसभा चुनाव से जुड़े अब तक कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. कुछ दिन पहले इंस्पेक्टर का कानपुर हिंसा को लेकर भी एक वीडियो सामने आया था. अब शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा पर इंस्पेक्टर का एक और नया वीडियो वायरल हो गया. इसमें वह कविता पढ़ते दिख रहे हैं कि 'सोशल साइट पर आकर नफरत फैलाओगे तो दर दर ठोकर खाओगे, जेल भी जाओगे.'

Advertisement

कविता पाठ करने वाले इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय ने कानपुर के उपद्रवियों को अपनी कविता से आईना दिखाया है. प्रदेश की कानून व्यवस्था को कविता के जरिए तीन दिन पहले उन्होंने यूं बयान किया कि 'पकड़-पकड़ कर हवालात में ठेले जाएंगे, दंगा करने वाले बल भर रेले जाएंगे.' इसके बाद लिखा 'शेर है यह शेर, बिल्ली नहीं है, उत्तर प्रदेश है यह, दिल्ली नहीं है.' अब इंस्पेक्टर ने बीते शुक्रवार को प्रयागराज समेत अन्य जनपदों में हुई हिंसा के बाद एक नया वीडियो जारी किया. इस वीडियो में कहा कि 'सोशल साइट पर आकर नफरत फैलाओगे तो दर दर ठोकर खाओगे, जेल भी जाओगे.'

यह भी पढ़ें: कॉमेडियन वीर दास ने US में सुनाई ये कविता, लोग बताने लगे 'देश-विरोधी'

उपाध्याय ने आगे कहा कि 'अमन चैन के दुश्मन सुन लो, छोड़ बुराई नेकी चुन लो, नेक देश में तुम नफरत का राग जो गाओगे, तो दर दर ठोकर खाओगे, पकड़ कर जेल भी जाओगे.' उन्होंने आगे कहा कि 'मानवता का ज्ञान नहीं है, पशु है वो इंसान नहीं है. शांत देश को तुम कुचक्र से यदि सुलगाओगे तो दर दर ठोकर खाओगे, पकड़ कर जेल भी जाओगे. कहां निशाना कहां नजर है, पुलिस को इसकी खूब खबर है, यदि आग लगाओगे तो दर दर ठोकर खाओगे.'

Advertisement

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय श्रावस्ती जिले के सोनवा के गांव चंदरखा के रहने वाले हैं. इस समय वह उन्नाव में अपराध शाखा में तैनात हैं. क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय बीते दिसंबर महीने 2021 को सीतापुर से ट्रांसफर होकर उन्नाव आए थे. धर्मराज उपाध्याय के कई वीडियो यूट्यूब पर हैं. उन्होंने चुनाव के दौरान नेहा राठौर को भी 'यूपी में का बा' का जवाब दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement