Advertisement

UP: वाराणसी का ज्ञानवापी मस्जिद मामला, वादी हिंदू महिला की हो रही रेकी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी का मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है. इस बीच मामले में हिंदू पक्ष की 5 महिलाओं में से एक की रेकी होने की बात सामने आई है. जबकि महिलाओं के पैरोकार सोहनलाल आर्य को पहले ही जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद (फाइल फोटो) वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद (फाइल फोटो)
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मामले से जुड़ी हिंदू पक्ष की 5 वादी महिलाओं के लिए ये कानूनी लड़ाई आसान नहीं है. हाल में इनमें से एक महिला याचिकाकर्ता की रेकी होने का मामला सामने आया है. जबकि हिंदू पक्ष की वादी महिलाओं के पैरोकार सोहनलाल आर्य को पहले ही पाकिस्तान के नंबरों से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. आजतक से खास बातचीत में एक महिला याचिकाकर्ता रेखा पाठक ने बताया कि कुछ नकाबपोश उनके मोहल्ले में आकर उनकी रेकी कई दिनों से कर रहें हैं.

Advertisement

पड़ोसियों ने दी रेकी होने की जानकारी

रेखा पाठक ने आजतक से कहा कि वह वाराणसी के भदऊ इलाके की गंगानगर कालोनी में रहती है. कई दिनों से उनके घर की रेकी हो रही है. आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि कुछ संदिग्ध नकाबपोश लोग आकर पूछ रहे थे कि रेखा पाठक का मकान कौन-सा है? हालांकि पड़ोसियों ने उनके मकान की जानकारी उन्हें नहीं दी. रेखा पाठक का कहना है कि उनके पड़ोसियों ने उनसे सतर्क रहने के लिए कहा है. साथ ही आगाह किया है कि अनजान लोग उनके बारे में पूछताछ कर रहें है. इसलिए थोड़ा संभलकर रहें. 

आदिवासियों की तरह दिख रहे थे नकाबपोश

रेखा पाठक का कहना है कि इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया गया है. संदिग्धों की वेशभूषा के सवाल पर रेखा का कहना है कि जिन लोगों ने उन्हें देखा था, उनके मुताबिक वो आदिवासियों की तरह दिख रहे थे. उन्होंने दाढ़ी रखी हुई थी और मुंह ढके थे. वो सिर पर पगड़ी भी बांधे थे. एक अन्य महिला याची सीता साहू ने भी बताया कि उनके रिश्ते-नातेदार उन्हें सावधान रहने के लिए आगाह करते रहते हैं. लेकिन वे डरेगी नहीं और मां श्रृंगार गौरी के लिए आगे बढ़ती रहेगी.

Advertisement

पैरोकार को मिली कन्हैयालाल जैसे अंजाम की धमकी

हिंदू पक्ष से वादी महिलाओं के पैरोकार सोहनलाल आर्य ने बताया कि उन्हें मार्च के महीने में भी व्हाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी. हाल में उन्हें फिर से जान से मारने और सर तन से जुदा करने की भी धमकी मिली. साथ ही उनसे कहा गया है कि उनका अंजाम राजस्थान के कन्हैयालाल की तरह होगा और परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी गई है. इस बारे में उन्होंने सक्षम अधिकारियों को शिकायत कर दी है. लक्सा थाने में शिकायत पत्र देकर एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है. उन्होंने बताया कि वह ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं है. उन्होंने बताया कि उनकी उम्र 70 साल से ऊपर की हो चुकी है, वहीं उनकी पत्नी की उम्र भी 60 साल के ऊपर की हो चुकी है. ऐसे में उनको अब मौत से डर नहीं लगता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement