Advertisement

यूपी: ट्रांसफर हुए चौकी इंचार्ज तो फूट-फूटकर रोने लगा सिपाही

यह वाक्या वाराणसी के रामनगर थाने का है. जब एक साथ वाराणसी कमिश्नरेट में दर्जन भर चौकी इंचार्ज के कार्य क्षेत्र में तब्दीली हुई थी. इसी कड़ी में रामनगर थाने के सूजाबाद चौकी इंचार्ज आशीष मिश्रा का भी ट्रांसफर भेलूपुर थाने के दुर्गाकुंड चौकी पर हो गया.

सब इंस्पेक्टर की विदाई पर रोने लगा सिपाही (फोटो- वाराणसी) सब इंस्पेक्टर की विदाई पर रोने लगा सिपाही (फोटो- वाराणसी)
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 18 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST
  • सब इंस्पेक्टर की विदाई पर रोने लगा सिपाही
  • चौकी इंचार्ज की विदाई के दौरान दिखा प्यारा नजारा

सरकारी नौकरी में ट्रांसफर पोस्टिंग नौकरी का ही हिस्सा होता है. इस दौरान कई ऐसी तस्वीरें सामने आती है जब किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी को विदाई देते वक्त क्षेत्र की जनता भावुक हो उठती है. वाराणसी में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जब एक सब इंस्पेक्टर के विदाई के दौरान अन्य दूसरे पुलिस वाले उनसे लिपटकर रोने लगे. पुलिस विभाग के कर्मचारियों का इस तरह का आपसी प्रेम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement

अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें सुर्खियां बटोरने लगती है. जब किसी चहेते सरकारी मुलाजिम के ट्रांसफर होने पर विदाई देते वक्त आमजन भावुक हो उठते हैं और अपने आंसुओं पर नियंत्रण खो देते हैं. अक्सर कड़क और सख्त दिखने वाली यूपी पुलिस का भी एक ऐसा ही चेहरा देखने को मिला है. जब थाने से ट्रांसफर हुए चौकी इंचार्ज की विदाई के दौरान थाने पर ही तैनात एक सिपाही चौकी इंचार्ज से लिपट गया और फूट-फूटकर रोने लगा. 

और पढ़ें- लखनऊ में RSS और सरकार के बीच 5 घंटे चला मंथन, जनसंख्या कानून, धर्मांतरण समेत इन मुद्दों पर चर्चा

दरअसल यह वाक्या वाराणसी के रामनगर थाने का है. जब एक साथ वाराणसी कमिश्नरेट में दर्जन भर चौकी इंचार्ज के कार्य क्षेत्र में तब्दीली हुई थी. इसी कड़ी में रामनगर थाने के सूजाबाद चौकी इंचार्ज आशीष मिश्रा का भी ट्रांसफर भेलूपुर थाने के दुर्गाकुंड चौकी पर हो गया.

Advertisement

शनिवार को रामनगर थाने पर विदाई के वक्त जैसे ही सभी अन्य पुलिस कर्मियों से मुलाकात करके विदा लेने की परंपरा निभाई जा रही थी कि तभी थाने में तैनात दीवान रंजीत द्विवेदी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर सके और भावुक होकर सब इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा से लिपटकर रोने लगे. अन्य पुलिस कर्मियों के काफी समझाने के बाद उन्होंने खुद पर काबू किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement