Advertisement

UP: कानपुर में वरुण धवन ने चलाई बुलेट तो कटा चालान, किरकिरी होने पर पुलिस ने मानी गलती

कानपुर पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को राहत देते हुए उनका चालान निरस्त कर दिया है. सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद पुलिस ने वरुण धवन का चालान निरस्त करते हुए कहा कि उनके पास शूटिंग की परमिशन थी.

बुलेट चलाते वरुण धवन बुलेट चलाते वरुण धवन
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST
  • कानपुर पुलिस ने काटा था चालान
  • विरोध के बाद चालान किया गया निरस्त

फिल्म एक्टर वरुण धवन का चालान आखिरकार कानपुर पुलिस ने निरस्त कर दिया है. दरअसल, कानपुर में शूटिंग करने पहुंचे वरुण धवन का बुलेट चलाते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे. कानपुर पुलिस ने वीडियो के आधार पर चालान काट दिया था, जिसको लेकर वह काफी ट्रोल हो रही थी.

कानपुर में शूटिंग करने गए फिल्म अभिनेता वरुण धवन की बाइक का चालान करके सोशल मीडिया में ट्रोल हो रही कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने आज चालान निरस्त कर दिया. ट्रैफिक डीसीपी संकल्प शर्मा का कहना है कि जिस बाइक का चालान हुआ था वो फ़िल्म की शूटिंग का मामला था, इसकी परमिशन भी उन्होंने ले रखी थी.

Advertisement

डीसीपी ट्रैफिक संकल्प शर्मा ने कहा कि जांच में ये तथ्य समाने आने के बाद उस बाइक का चालान निरस्त कर दिया गया है. 16 अप्रैल को वरुण धवन कानपुर में अपनी फिल्म 'बवाल' की शूटिंग कर रहे थे. उस समय वह अपनी बुलेट बाइक पर बिना हेलमेट यात्रा कर रहा था, जिस वजह से उनका चालान हो गया था.

खास बात है कि वरुण धवन की बाइक पर जो नंबर लगा था, वह उन्नाव के रहने वाले प्रमोद कुमार का था. वरुण धवन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जिसकी परमिशन भी थी इसलिए चालान को लेकर कानपुर पुलिस की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही थी. खुद हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव और अन्नू अवस्थी ने भी चालान करने को गलत माना था.

महिला संगठनों ने भी इसे फिल्म का मामला बताकर आरोप लगाया था कि फिल्म में रेप और मर्डर के सीन होते है तो क्या पुलिस उस पर भी केस करेगी? इसके बाद पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने इसकी जांच के आदेश दिए थे. आज ट्रैफिक डीसीपी ने जांच में शूटिंग परमिशन को आधार मानकर चालान निरस्त कर दिया है.

Advertisement

डीसीपी ट्रैफिक संकल्प शर्मा ने कहा, 'जिस बाइक का चालान हुआ था वो फ़िल्म की शूटिंग का मामला था, इसकी परमिशन भी उन्होंने ले रखी थी, जांच में ये तथ्य समाने आने के बाद उस बाइक का चालान निरस्त कर दिया गया है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement