Advertisement

UP: पत्नी से अवैध संबंध के शक में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या, एक जख्मी

लखनऊ के मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी चैनू (35 वर्ष) यहां बेता नाले पर नहाने गया था. उसी दौरान गांव के ही विमलेश उर्फ राका ने चैनू का रास्ता रोककर उसे गोली मार दी.

आरोपी ने युवक का रास्ता रोका और गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने युवक का रास्ता रोका और गोली मारकर हत्या कर दी.
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:32 AM IST
  • पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही
  • फायरिंग करते वक्त गांव के ही युवक को छर्रे लगे हैं

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक ने ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना में एक युवक जख्मी भी हुआ है. घटना ग्रामीण इलाके मलिहाबाद की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, हवाई फायरिंग में भी गांव का एक युवक घायल हो गया है, जिसका इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी चैनू (35 वर्ष) यहां बेता नाले पर नहाने गया था. उसी दौरान गांव के ही विमलेश उर्फ राका ने चैनू का रास्ता रोककर उसे गोली मार दी, जिससे चैनू तत्काल जमीन पर गिर गया. उसके बाद आरोपी विमलेश उर्फ राका ने एक और गोली मारी, जो कनपटी पर जाकर लगी, जिससे चैनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.व

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव पहुंचा और वहां पहुंचकर हवाई फायरिंग कर दी. इस दौरान एक अन्य युवक सतीश को गोली लग गई, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. बताया गया कि आरोपी ने जब हवाई फायरिंग की तो गोली किसी चीज से जाकर टकरा गई और अपने घर में बैठे सतीश के सीने में छर्रे जा लगे. सतीश को लखनऊ में स्थित ट्रामा सेंटर भेजा गया.

Advertisement

इस घटना से गांव समेत पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर जांच शुरू कर दी. लखनऊ ग्रामीण के एसपी हृदेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि चैनू नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मौके पर घटना की जानकारी ली तो पता चला कि आरोपी विमलेश गांव के ही चैनू पर शक करता था. उसे आशंका थी कि चैनू के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं. इसी वजह से उसने चैनू की हत्या कर दी. घटना में एक अन्य व्यक्ति को गोली लगी है.

एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है. एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने आगे बताया कि हत्यारोपी का आपराधिक इतिहास नहीं है, लेकिन मरने वाले चैनू के भाई यासीन गैंगस्टर का अपराधी है. उसे गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement