Advertisement

UP Viral Fever: फिरोजाबाद में कुल 430 मरीज भर्ती, मथुरा के कई गांवों में प्रकोप, बलिया में भी बढ़े केस

यूपी की इस रहस्यमयी बीमारी की चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे आ रहे हैं. राजधानी लखनऊ,एटा, इटावा, सीतापुर, बाराबंकी, श्रावस्ती, कासगंज और फरुखाबाद से मामले सामने आ रहे हैं.

इटावा में भी बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे (फोटो-ANI) इटावा में भी बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे (फोटो-ANI)
  • यूपी में रहस्यमयी बुखार का प्रकोप बढ़ रहा
  • यूपी के कई जिले इससे प्रभावित हैं, बच्चों पर सबसे ज्यादा असर

उत्तर प्रदेश में रहस्यमयी बुखार का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. फिरोजाबाद, मथुरा, बलिया जैसे जिलों में परेशानी लगातार बढ़ रही है. यहां हॉस्पिटल भरते जा रहे हैं और लोग डर की वजह से घर छोड़कर दूसरी जगह जाने को मजबूर हैं. सिर्फ फिरोजाबाद में ही बुखार के 430 मरीज भर्ती हैं. वहीं अबतक 50 से ज्यादा की मौत की खबरें हैं.

Advertisement

यूपी की इस रहस्यमयी बीमारी की चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे आ रहे हैं. राजधानी लखनऊ, एटा, इटावा, सीतापुर, बाराबंकी, श्रावस्ती, कासगंज और फर्रुखाबाद से मामले सामने आ रहे हैं.

फिरोजाबाद में मचा हाहाकार

यूपी का फिरोजाबाद जिला बुखार से सबसे ज्यादा प्रभावित है. अब तक इस जिले में 51 की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पिछले दिनों फिरोजाबाद का दौरा किया था और बीमार बच्चों से भी मिले थे. फिरोजाबाद में 430 से ज्यादा मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. रविवार को ही 155 मरीज भर्ती हुए थे. बलिया की बात करें तो यहां जिला अस्पताल में वायरल बुखार के मामलों में पिछले 10 दिनों में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. संक्रमित लोगों में ज्यादातर बच्चे ही हैं. 

मथुरा में लोग कर रहे पलायन

मथुरा में स्क्रब टाइफास के साथ-साथ वायरल बुखार, डेंगू, आदि भी पैर पसार रहा है. मथुरा के 7 गांव इस वक्त प्रभावित हैं. वहां 13 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कुछ लोग रहस्यमयी बुखार से इतना खौफ खाये हुए हैं कि घर छोड़कर पलायन को मजबूर हो गए हैं. कई गांवों के अधिकांश परिवार अपने बच्चों को लेकर पलायन कर चुके हैं.

Advertisement

बुलंदशहर में अलर्ट

वायरल बुखार को देखते हुए बुलंदशहर में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. मौसम संबंधी बीमारी जैसे मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, वायरल बुखार आदि से निपटने के लिए तैयारी चल रही हैं. इसमें 7 सितंबर से 16 सितंबर  तक गांव-गांव डोर टू डोर सर्वे का अभियान चलेगा.

एटा में भी बढ़ रहे मामले

एटा जनपद में भी बुखार का कहर देखने को मिल रहा है. एटा जिले के आधा दर्जन गांव में ही 400-500 बुखार-वायरल पीड़ित मरीजों की बात कही जा रही है. कई ऐसे भी हैं जो हॉस्पिटल जाकर भर्ती नहीं हुए हैं और घर पर ही इलाज ले रहे हैं. कई लोग एटा से बाहर जाकर भी इलाज करा रहे हैं.

प्रयागराज भी अछूता नहीं, हॉस्पिटल भर रहे

संगम नगरी प्रयागराज में अस्पतालों में बीमार बच्चो का तांता लगा हुआ है. स्थिति ऐसी है कि एक बेड पर तीन-तीन बच्चों का इलाज किया जा रहा है. चिल्ड्रन अस्पताल की ओपीडी में भर्ती बच्चों की तादाद देखते ही देखते दोगुनी हो गई है.

लखनऊ में फैल रही बीमारी

लखनऊ के फैजुल्लागंज में पिछले कुछ दिनों से बुखार और वायरल की वजह से कई बच्चे बीमार हो गए हैं. संख्या दो दर्जन से ऊपर है. ऐसे में प्रशासन उस एरिया में पूरी तरीके से सैनिटाइजेशन कर रहा है और जितने भी बच्चे बीमार हैं उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस बुखार की वजह बारिश और मौसम के बदलाव को बताया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement