Advertisement

UP: बारिश के बाद जलमग्न हुई वाराणसी की सड़कें, कई जगहों पर जलभराव

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में मंगलवार को हुई बारिश (Rains) के बाद जिले के कई इलाकों की सड़कें (Water Logging) पानी में डूब गईं. एक घंटे की बारिश के बाद काशी जलमग्न नजर आई.

बारिश के बाद सड़क पर जमा पानी. बारिश के बाद सड़क पर जमा पानी.
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 28 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • गोदौलिया, नई सड़क की सड़कों पर भरा पानी
  • लोगों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में मंगलवार को हुई बारिश (Rains) के बाद जिले के कई इलाकों की सड़कें (Water Logging) पानी में डूब गईं. एक घंटे की बारिश के बाद काशी जलमग्न नजर आई. बारिश के चलते नगर निगम की ड्रेनेज व्यवस्था विफल नजर आई. सरकार ने ड्रेनेज सिस्टम पर करोड़ों रुपए खर्च भी किए हैं लेकिन प्रशासन के उपाय कारगर साबित होते नहीं दिखे.

Advertisement

बारिश के चलते कई इलाकों में पानी जमा होने की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. गोदौलिया से दशाश्वमेध मार्ग हो या फिर गिरजाघर या फिर नई सड़क जैसी सड़कों की हालत समंदर जैसी हो गई. कहीं घुटने तक तो कहीं कमर तक पानी से होकर राहगीरों और वाहन चालकों को गुजरना पड़ा.

सड़कें तालाब में तब्दील हो गई जिसे पार करने के लिए लोगों को जोखिम उठाना पड़ा. सड़कों पर पानी भर जाने से जनता में गुस्सा भी दिखा. उन्होंने नगर निगम और स्थानीय प्रशासन को खूब कोसा. बनारस की सड़कें, गलियां पानी से लबालब भर गए, लीकेज नालों के चलते भी लोगों की समस्या बढ़ गई.

इसपर भी क्लिक करें- स्टडीः ग्लोबल वार्मिंग से इंसान समेत कई जीवों के नर हो रहे नपुंसक, नस्ल खत्म होने का खतरा!

हालांकि, बारिश के चलते लोगों को उमस से राहत जरूर मिली है. बारिश के बाद यहां अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा.मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि बनारस में अभी कुछ और दिन इसी तरह से बारिश के आसार हैं. बारिश और खराब मौसम के चलते कई इलाकों में पावर सप्लाई भी बाधित हुई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement