Advertisement

UP: मेरठ के अस्पताल में महिला ने दिया 3 बच्चों को जन्म, सभी स्वस्थ

यूपी के मेरठ में (UP Meerut) स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज (Lala Lajpat Rai Medical College) में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. महिला 8 माह 3 सप्ताह से गर्भवती थी.

महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म. (Photo: Aajtak) महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म. (Photo: Aajtak)
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST
  • आठ महीने 3 सप्ताह से गर्भवती थी महिला
  • महिला ने ऑपरेशन से दिया बच्चों को जन्म

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut Uttar Pradesh) में स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Lala Lajpat Rai Medical College)  में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. एक नवजात उसकी मां को सौंप दिया गया है. दो अभी एनआईसीयू में हैं.

जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज (Lala Lajpat Rai Medical College) के मीडिया प्रभारी डॉ. वीडी पांडेय ने बताया कि नैना दुर्गा नगर की निवासी हैं. उनके पति रोबिन सक्सेना हैं. नैना 8 माह 3 सप्ताह से गर्भवती थीं. उनका इलाज स्त्री और प्रसूति रोग विभाग की आचार्य डॉ. अरुणा वर्मा कर रहीं थीं. इसके बाद 14 अप्रैल की रात 11:50 बजे डॉ. अरुणा और उनकी टीम की डॉ. राघवी, डॉ. प्रतिष्ठा ने ऑपरेशन कर तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: शिवराज सरकार ने पूछा, कैसे हो गए तीन बच्चे? शिक्षकों का जवाब- ऑपरेशन फेल हो गया

तीनों में से पहले नवजात का वजन 2 किलोग्राम है. इस नवजात को उसकी मां को सौंप दिया गया है. दूसरे नवजात का वजन 1.9 किलोग्राम और तीसरी नवजात का वजन 1.5 किलोग्राम है. इन दोनों नवजातों को अभी एनआईसीयू में रखा गया है. डॉक्टरों का कहना है कि दोनों नवजात स्वस्थ हैं. शीघ्र उन्हें प्रसूता नैना को सौंप दिया जाएगा. प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने डॉ. अरुणा व उनकी टीम को सफल ऑपरेशन के लिए धन्यवाद दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement