Advertisement

योगी सरकार की कैबिनेट में खाली 6 मंत्री पद, चुनावी साल में क्या होगा फेरबदल?

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले का दिल्ली के बाद राजधानी लखनऊ में एक दिवसीय प्रवास ने कैबिनेट से लेकर संगठन तक में बदलाव की अटकलों को हवा दे दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि चुनावी साल में क्या योगी सरकार के कैबिनेट का विस्तार या किसी तरह का बदलाव का कदम उठाया जाएगा? 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली ,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं
  • योगी सरकार के मंत्रिमंडल में 6 पद खाली हैं
  • चुनावी साल में क्या कैबिनेट में होगा बदलाव?

उत्तर प्रदेश में अगले साल शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने है. बीजेपी हर हाल में अपनी सत्ता को बचाए रखने की कवायद में जुट गई है, जिसके लिए दिल्ली से लखनऊ तक सियासी कसरत हो रही है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले का दिल्ली के बाद राजधानी लखनऊ में एक दिवसीय प्रवास ने कैबिनेट से लेकर संगठन तक में बदलाव की अटकलों को हवा दे दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि चुनावी साल में क्या योगी सरकार के कैबिनेट का विस्तार या किसी तरह का बदलाव का कदम उठाया जाएगा? 

Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार में अधिकतक 60 मंत्री बनाए जा सकते हैं. मौजूदा समय में योगी सरकार के मंत्रिमंडल में 23 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 22 राज्यमंत्री हैं. इस तरह से यूपी सरकार में फिलहाल कुल 54 मंत्री हैं, जिसके लिहाज से 6 मंत्री पद अभी भी खाली है. कोरोना महामारी में कोरोना से उपजे असंतोष और पंचायत चुनाव में मिली हार के बाद से बीजेपी की चिंता अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ गई है. 

यूपी मंत्रिमंडल और बीजेपी संगठन में फेरबदल की अटकलों के केंद्र में गत दिनों नौकरशाह से विधान परिषद के सदस्य बनाए गए अरविंद शर्मा हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी अधिकारी रहे अरविंद शर्मा के राजनीति में कदम रखने के साथ ही उनके मंत्री बनाए जाने की चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन अभी तक अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके कामकाज की सराहना व मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ से मुलाकात के बाद अब एक बार फिर उन्हें अहम जिम्मा सौंपे जाने की चर्चाएं तेज हैं. 

Advertisement

मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी से बिगड़े हालात के बीच सरकार या संगठन में बदलाव की फिलहाल कोई संभावना नहीं दिखती है. हालांकि, स्थिति सामान्य होने पर विधानसभा चुनाव की दृष्टि से सामाजिक समीकरण साधने के लिए मंत्रिमंडल विस्तार का कदम उठाया जा सकता है. 

दरअसल, सूबे के विधानसभा चुनाव में महज आठ महीने का समय बाकी है. योगी सरकार में फिलहाल 6 मंत्री पद खाली पड़े हैं. ऐसे में योगी सरकार अगर अपने कैबिनेट से किसी भी मंत्री की नहीं हटाती है तो भी 6 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं. ऐसे में चुनावी साल होने के चलते योगी सरकार अपने कैबिनेट में कुछ नए लोगों को शामिल कर प्रदेश के सियासी समीकरण को साधने का दांव चल सकती है.

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement