Advertisement

UP पंचायत चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद देवा शरीफ की मजार पहुंचे बीजेपी नेता, चढ़ाई चादर

बाराबंकी में बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष (Zila Panchayat Adhyaksh) और ब्लॉक प्रमुख (Block Pramukh) देवा शरीफ की विश्व प्रसिद्ध मजार पर चादर चढ़ाने पहुंचे और देश में अमन-शांति की दुआ मांगी.

जीत के बाद देवा शरीफ की मजार पहुंचे बीजेपी नेता जीत के बाद देवा शरीफ की मजार पहुंचे बीजेपी नेता
सैयद रेहान मुस्तफ़ा
  • बाराबंकी,
  • 11 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST
  • यूपी पंचायत चुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत
  • मजार पर जीते उम्मीदवारों ने चढ़ाई चादर
  • ओवैसी के मजार जाने का किया था विरोध

उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बहराइच जाकर सैयद सालार मसूद गाजी की मजार पर चादर चढ़ाई थी, जिसके बाद बीजेपी (BJP) ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. अब बाराबंकी में बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष  (Zila Panchayat Adhyaksh) और ब्लॉक प्रमुख (Block Pramukh) देवा शरीफ की विश्व प्रसिद्ध मजार पर चादर चढ़ाने पहुंचे और देश में अमन-शांति की दुआ मांगी. 

Advertisement

बाराबंकी में पहली बार पंचायत चुनावों में बीजेपी का परचम लहराया है. इसके बाद, जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों ने हाजी वारिस अली शाह बाबा की मजार पर जाकर चादर चढ़ाई और हाजिरी दी. मजार पर जाते हुए कार्यकर्ताओं ने जोश में नारेबाजी भी की.

शनिवार को सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में जिले में बीजेपी को पहली बार जिला पंचायत अध्यक्ष और 9 ब्लॉक प्रमुखों की सीट पर कब्जा हुआ है. यह विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. इस पंचायत चुनाव में बीजेपी जिले की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 

यह भी पढ़ें: राहुल-प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, कहा- यूपी में ‘हिंसा’ का नाम ‘मास्टरस्ट्रोक’ रख दिया

जीत से उत्साहित पंचायत अध्यक्ष राज रानी रावत और देवा ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र यादव अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ नारा लगाते हुए मजार पर पहुंचे. बाद में मजार पर चादर चढ़ाई. दरगाह की मसोलियम ट्रस्ट कमेटी ने आए सभी नवनिर्वाचित बीजेपी प्रत्यशियों का स्वागत करके मजार की चादर भेंट की. 

Advertisement
राजरानी रावत

जिला पंचायत अध्यक्ष राज रानी रावत ने मजार के दर्शन करने के बाद बताया कि बाबा की मजार पर माथा टेक कर दुआ मांगी है कि हमारे जिले का सही से विकास हो सके. साथ ही, हमारी केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का सही से विकास हो सके. 

चुनावी तैयारियों के तहत ओवैसी गुरुवार को बहराइच पहुंचे थे, जहां उन्होंने पार्टी के दफ्तर का उद्घाटन किया था. वहां बनी सैयद सालार मसूद गाजी की मजार पर उन्होंने चादर भी चढ़ाई थी इसके बाद, बीजेपी की ओर से यूपी सरकार में मंत्री अनिल राजभर सामने आए थे और उन्होंने मजार पर जाने जा विरोध किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement