Advertisement

यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी को वोट देना पड़ा भारी, AIMIM ने लिया कड़ा एक्शन

सुल्तानपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में एआईएमआईएम के तीन सदस्यों के साथ आप के एक और एक निर्दलीय ने बीजेपी उम्मीदवार ऊषा सिंह को वोट किया था. तीनों के निष्कासन के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बाकयदा पत्र जारी करके इसकी जानकारी दी.

AIMIM चीफ ओवैसी AIMIM चीफ ओवैसी
आलोक श्रीवास्तव
  • सुलतानपुर,
  • 05 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST
  • एआईएमआईएम ने जिला पंचायत सदस्यों को किया निष्कासित
  • जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी को दिया था वोट
  • अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम

अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखे जा रहे जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद अन्य पार्टियों ने हार का आकलन करना शुरू कर दिया है.

इसी कड़ी में मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में तीन जिला पंचायत सदस्य जीतने वाली बीजेपी को 22 डीडीसी सदस्यों ने भले ही जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी दिला दी हो, लेकिन अब कार्रवाई के क्रम में एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष ने अपने तीनों जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

Advertisement

बता दें कि सुल्तानपुर में एआईएमआईएम के तीन सदस्यों के साथ आप के एक और एक निर्दलीय ने बीजेपी उम्मीदवार ऊषा सिंह को वोट किया था. तीनों के निष्कासन के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बाकयदा पत्र जारी करके इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: ओवैसी की चुनौती- 2022 में योगी को नहीं बनने दूंगा CM, मुख्यमंत्री बोले- चैलेंज मंजूर

सोमवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के जिलाध्यक्ष सरफराज अहमद ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के तीनों जिला पंचायत सदस्यों को निष्कासित किया गया है. उन्होंने बताया कि निष्कासन की कार्रवाई पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के निर्देश पर की गई है. 

प्रदेश अध्यक्ष ने गाइडलाइन जारी की थी कि गैर-बीजेपी प्रत्याशी को वोट करना है. बावजूद इसके वॉर्ड नंबर 30 अलीगंज से जीते जिला पंचायत सदस्य निसार अहमद, वॉर्ड 32 इस्लामगंज से जीती रफत जहां और वार्ड 34 बनकेपुर से जीती शहनाज बानो ने बीजेपी उम्मीदवार ऊषा सिंह को वोट कर पार्टी के साथ साजिश की है.

Advertisement

बता दें कि सुल्तानपुर में कुल 45 डीडीसी जीते थे. जिसमें AIMIM के अतिरिक्त आम आदमी पार्टी से आसिफ खान ने जीत दर्ज कराई थी उन्होंने भी बीजेपी को वोट किया है. वहीं एक निर्दलीय मुस्लिम डीडीसी ने भी बीजेपी के पक्ष में वोट किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement