Advertisement

यूपी: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में BJP का खुलकर विरोध करेगी राजभर की पार्टी! किया ये ऐलान

बीजेपी की पूर्व सहयोगी ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने ऐलान किया है कि इस चुनाव में जो भी प्रत्याशी बीजेपी कैंडीडेट को हराएगा पार्टी उसका समर्थन करेगी. 

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (फाइल फोटो) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ ,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:26 AM IST
  • ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का ऐलान
  • जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में करेगी की BJP की खिलाफत

यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए बीजेपी पूरी ताकत लगा रही है. लखनऊ में इसको लेकर मंथन हो रहा है. इस बीच बीजेपी की पूर्व सहयोगी ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने ऐलान किया है कि इस चुनाव में जो भी प्रत्याशी बीजेपी कैंडीडेट को हराएगा पार्टी उसका समर्थन करेगी. 

Advertisement

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राणा अजित सिंह ने इसकी पुष्टि की है. पार्टी का कहना है कि अगर सपा प्रत्याशी भी बीजेपी को हराएगा तो उसे उस कैंडीडेट से भी गुरेज नहीं. सुहेलदेव पार्टी सपा प्रत्याशी का भी समर्थन करेगी. बीजेपी प्रत्याशी को हराने वाले हर प्रत्याशी का सुभासपा समर्थन करेगी. 

गौरतलब है कि यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में कशमकश के बीच जोड़तोड़ जारी है. बीजेपी ने यूपी में तीन जुलाई को होने वाले जिला पंचायत के चुनाव में 65 प्लस सीटें जीतना का टारगेट तय किया है.

पिछले दिनों में यूपी के 75 जिलों की कुल 3050 जिला पंचायत सदस्य की सीटों पर चुनाव हुए थे, जिनमें से बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी प्रदेश के किसी भी जिले में बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई थी. 

Advertisement

ऐसे में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अपने वर्चस्व को कायम रखना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है. यही वजह है कि बीजेपी ने जिला पंचायत पर काबिज होने के लिए खास रणनीति बनाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement