Advertisement

DHFL PF घोटाला: पीके गुप्ता के बेटे से EOW कर रही पूछताछ

उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग (यूपीपीसीएल) में हुए भविष्य निधि (पीएफ) घोटाले की जांच चल रही है. आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की टीम एमडी फाइनेंस पीके गुप्ता के बेटे अभिनव से पूछताछ कर रही है.

UPPCL में पीएफ घोटाले की जांच जारी UPPCL में पीएफ घोटाले की जांच जारी
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 13 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

  • UPPCL में भविष्य निधि (पीएफ) घोटाले की जांच जारी
  • MD फाइनेंस पीके गुप्ता के बेटे से पूछताछ कर रही EOW
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (यूपीपीसीएल) में हुए भविष्य निधि (पीएफ) घोटाले की जांच जारी रही है. आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की टीम एमडी फाइनेंस पीके गुप्ता के बेटे अभिनव से भी पूछताछ कर रही है. अभिनव को हिरासत में लेकर आर्थिक अपराध शाखा पूछताछ कर रही है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

अभिनव गुप्ता को ईओडब्ल्यू की टीम ने सोमवार को हिरासत में लिया था. इसके बाद से ही उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. अभिनव के जरिए ही यूपीपीसीएल का पैसा डीएचएफएल में लगाया गया था. अभिनव गुप्ता और यूपीपीसीएल के दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (यूपीपीसीएल) के बिजली इंजीनियरों और कर्मचारियों के भविष्य निधि घोटाले में तत्कालीन वित्त निदेशक सुधांशु द्विवेदी, ट्रस्ट सचिव पीके गुप्ता और पावर कॉरपोरेशन के पूर्व एमडी एपी मिश्र की गिरफ्तारी के बाद आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (ईओडब्ल्यू) ने अपनी जांच तेज कर दी है.

ईओडब्ल्यू ने पिछले हफ्ते बुधवार को सुधांशु द्विवेदी और पीके गुप्ता को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों को 3 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. अब कस्टडी रिमांड पर लेकर ईओडब्ल्यू दोनों से पूछताछ शुरू करेगी.

DHFCL में नियमों का उल्लंघन

जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग में जिन अधिकारियों पर इंजीनियरों और कर्मचारियों के सामान्य और अंशदायी भविष्य निधि की रकम को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी थी. उन्होंने इस निधि के 4122.70 करोड़ रुपये को असुरक्षित निजी कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफसीएल) में नियमों का उल्लंघन करके लगा दिया.

Advertisement

मुंबई हाई कोर्ट द्वारा डीएचएफसीएल के भुगतान करने पर रोक लगाने के बाद बिजली कर्मियों के भविष्य निधि का 2267. 90 करोड़ रुपये (मूलधन) फंस गया है. तत्कालीन वित्त निदेशक सुधांशु द्विवेदी, महाप्रबंधक व सचिव ट्रस्ट प्रवीण कुमार गुप्ता और पूर्व एमडी एपी मिश्रा को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement