Advertisement

फतेहगढ़: डेंगू से कैदी की मौत के बाद जेल में भारी बवाल, जेलर को कैदियों ने पीटा, आग लगाई

फतेहगढ़ जिला जेल में डेंगू से कैदी की मौत के बाद हंगामा हो गया. यहां कैदियों ने जेल के अंदर आग लगा दी. इसके अलावा कैदियों ने जेलर और डिप्टी जेलर को भी जमकर पीटा. हालात बिगड़ते देख मौके पर जिला पुलिस और पीएसी बुलाई गई.

फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ जेल में कैदियों का हंगामा फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ जेल में कैदियों का हंगामा
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 07 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • कैदी संदीप यादव की डेंगू के चलते हुई मौत
  • मौत के बाद कैदियों का जेल में हंगामा, आगजनी भी की

फतेहगढ़ जिला जेल में डेंगू से कैदी की मौत के बाद हंगामा हो गया. यहां साथी कैदियों ने जेल के अंदर आग लगा दी. इसके अलावा कैदियों ने डिप्टी जेलर को भी जमकर पीटा. हालात बिगड़ते देख मौके पर जिला पुलिस और पीएसी बुलाई गई. 

मामला फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ जेल का है. बताया जा रहा है कि 29 साल के कैदी संदीप यादव की डेंगू के चलते मौत हो गई. संदीप की मौत सैफई अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. इसकी जानकारी मिलने के बाद कैदियों ने बवाल मचा दिया. जेल परिसर के कुछ हिस्सों में आगजनी भी की गई. बंदियों ने डिप्टी जेलर के साथ बदसलूकी भी की. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि कैदियों ने जेल में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. इसके अलावा कंबल एवं चादरों में भी आग लगा दी. कैदियों ने जेल में तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया. 

जिम्मेदार लोगों पर होगी कार्रवाई
उधर, जेल में हंगामे के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया. जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं. भारी संख्या में पुलिस, पीएसी भी लगाई गई. जेल प्रशासन का दावा है कि अब स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया है. बंदियों को अपनी अपनी बैरक में भेज कर स्थिति को शांत कर लिया गया है.पुलिस का कहना है कि हंगामे के जिम्मेदार कैदियों पर कार्रवाई की जाएगी. 

इनपुट- सफुल्ला खान

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement