Advertisement

UPTET पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में UPTET पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में एसटीएफ ने लखनऊ से टीईटी परीक्षा कराने वाले परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को गिरफ्तार किया है.

संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 01 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST
  • 28 नवंबर को आयोजित की गई थी UP TET परीक्षा
  • इसका पेपर हो गया था लीक, एसटीएफ कर रही जांच

उत्तर प्रदेश में UP TET पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में एसटीएफ ने लखनऊ से टीईटी परीक्षा कराने वाले परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को गिरफ्तार किया है. 

यूपी में बीते रविवार यानी 28 नवंबर को UP TET परीक्षा आयोजित की गई थी. लेकिन इसका पेपर लीक हो गया था. ऐसे में परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इस मामले में यूपी एसटीएफ जांच कर रही है. 

Advertisement

निलंबित किए गए थे संजय उपाध्याय
इस परीक्षा का आयोजन पीएनपी ने कराया था. संजय उपाध्याय को परीक्षा नियामक प्राधिकारी बनाया गया था. संजय उपाध्याय पर ही इस परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी थी. सरकार ने पेपर लीक होने के मामले को उनकी बड़ी चूक माना था और मुख्यमंत्री के निर्देशों पर मंगलवार को  संजय उपाध्याय को निलंबित किया गया था. 

अब तक 29 से ज्यादा लोगों की हुई गिरफ्तारी

UP TET पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ जांच कर रही है. अब तक इस मामले में 29 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. ये गिरफ्तारियां उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों से हुई हैं. 20 से अधिक संदिग्धों से हिरासत में पूछताछ की जा रही है, लेकिन इस पूरी कवायद के बाद भी साफ नहीं हो पाया कि आखिर प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा का पेपर कैसे लीक हो गया. सॉल्वर गैंग को पेपर रविवार रात 12:05 पर मिल चुका था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement