Advertisement

यूपी: हिंदू लड़के से हुई मुस्लिम लड़की की शादी, मंदिर में लिए सात फेरे

एक तरफ जहां पूरा देश लव जिहाद को लेकर परेशान है. वहीं, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में ऐसी शादी सामने आई है जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे  औरैया जिले के बिधूना कस्बे में एक दिल्ली की रहने वाली मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से हिंदू  परंपरा के साथ मंदिर में शादी की.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
कुमार अभिषेक
  • औरैया,
  • 21 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST
  • हिंदू लड़के ने की मुस्लिम लड़की से शादी
  • शादी से दोनों के घरवाले नजर आए खुश

एक तरफ जहां पूरे देश में लव जिहाद पर कानून को लेकर चर्चा जारी है. वहीं, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में ऐसी शादी सामने आई है जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे  औरैया जिले के बिधूना कस्बे में एक दिल्ली की रहने वाली मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से हिंदू परंपरा के साथ मंदिर में शादी की और दोनों धर्मों से ऊपर जाकर एक-दूजे के हो गए.

Advertisement

लड़की और लड़के दोनों के घरवाले शादी से खुश नजर आए. परिवार वालों का कहना है कि जिसमें दोनों खुश उसमें हम सब की खुशी. औरैया जिले के बिधूना के पास के गांव का लड़का अमन दिल्ली में नौकरी करने गया था. इस दौरान अमन की जान पहचान दिल्ली की रहने वाली रेशमा से हुई और दोनों में दोस्ती हो गई. इसके बाद रेशमा और अमन एक दूसरे को चाहने लगे और दोनों ने साथ जीने मरने की प्रण कर लिया.

देखें आजतक LIVE TV

इन दोनों ने अपने धर्मो को दरकिनार करते हुए रेशमा एवं अमन ने शादी करने का फैसला किया. जब इसकी जानकारी रेशमा एवं अमन के घर वालों को हुई तो दोनों परिवारों के लोग बच्चों की खुशी के लिए राजी हो गए. औरैया के विधूना में प्रसिद्ध शंकर जी के मंदिर पर दोनों परिवारों की मौजूदगी में अमन और रेशमा हिंदू रीति रिवाज से अग्नि के फेरे लेकर एक दूसरे के हो गए.

Advertisement

जब इस संबंध में दोनों की मर्जी से शादी के बारे में जानने की कोशिश की तो परिवार ने कहा कि दोनों ने अपनी सहमति से शादी की और दोनों खुश नजर आए. वहीं लड़की के पिता सलीम अपनी बेटी की शादी से खुश हैं. उन्हें किसी प्रकार से कोई आपत्ति नहीं है उन्होंने कहा कि दोनों की खुशी में हम खुश हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement