Advertisement

उत्‍तर प्रदेश की सभी 403 व‍िधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP, सांसद संजय सिंह का ऐलान

संजय सिंह ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का राष्ट्रवाद है कि हम उत्तर प्रदेश के लोगों को अच्छी शिक्षा दे सकें, अच्छा स्वास्थ्य दे सकें, दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तरह UP के गांव-गांव में क्लीनिक बना सकें.

संजय सिंह, AAP सांसद (फाइल फोटो) संजय सिंह, AAP सांसद (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST
  • यूपी चुनाव में किस्मत आजमाएगी AAP
  • सभी 403 व‍िधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

आम आदमी पार्टी उत्‍तर प्रदेश की सभी 403 व‍िधानसभा सीटों पर अपने प्रत्‍याशी उतारने वाली है. मंगलवार को सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं और संगठन के नेताओं के साथ बैठक की है. इस दौरान पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से 2022 का चुनाव पूरी मजबूती से लड़ने के मकसद से बूथ स्‍तर पर तैयारियों में जुट जाने की अपील की है. बैठक में संजय स‍िंह ने कहा क‍ि इस बीच आप की त‍िरंगा संकल्‍प यात्रा पूरे प्रदेश की 403 विधानसभाओं में निकाली जाएगी.

इसके जरिये हम असली राष्‍ट्रवाद को बताना चाहते हैं. हमारा राष्‍ट्रवाद है कि हर गरीब के बच्‍चे को पढ़ने के ल‍िए बेहतर स्‍कूल म‍िले. मोहल्‍ला क्‍लीन‍िक की तरह हर गांव में बेहतर अस्‍पताल हों. गरीब के घर में रोशनी हो, 300 यूनिट बिजली फ्री मिले, दिल्ली की तरह बेहतरीन स्कूल का सपना उत्तर प्रदेश में भी पूरा हो.

Advertisement

संजय सिंह ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का राष्ट्रवाद है कि हम उत्तर प्रदेश के लोगों को अच्छी शिक्षा दे सकें, अच्छा स्वास्थ्य दे सकें, दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तरह UP के गांव-गांव में क्लीनिक बना सकें. हम श्मशान बनाने वाली विचारधारा नहीं चाहते. भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना महामारी में गांव गांव को श्मशान बना दिया. 2017 में उन्होंने कहा था कि गांव-गांव में शमशान बनाएंगे. 

और पढ़ें- 14 सितंबर को अयोध्या में AAP की तिरंगा यात्रा, BJP पर बरसे मनीष सिसोदिया

संजय सिंह ने कहा कि यूपी में मौजूदा सरकार के राज में तमाम ऐसी घटनाएं हुई हैं, ज‍िनसे त‍िरंगे की शान को ठेंस पहुंची है. यहां बेटियों के ख‍िलाफ रोज बलात्‍कार की घटनाएं सुनने को म‍िलती हैं. सरकार न्‍याय द‍िलाने की जगह जबरदस्‍ती रात के अंधेरे में पीड़‍िता का शव जलाने का काम करती है.

Advertisement

राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में हाल ही में संपन्‍न हुए सदस्‍यता अभ‍ियान का ज‍िक्र भी क‍िया. सिंह ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में एक माह के दौरान करीब एक करोड़ नए सदस्‍य बनाए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement