Advertisement

उत्तर प्रदेश में वकील आज से हड़ताल पर

पूरे उत्तर प्रदेश राज्य के वकील हालिया हमलों और हत्याओं की जांच आगे बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार से हड़ताल पर हैं. यह हड़ताल हालिया घटनाओं और पिछले सप्ताह हुई दो वकीलों-श्रवण कुमार वर्मा (लखनऊ) और अशोक कुमार अहीरवार (हमीरपुर) की हत्या के विरोध में की जा रही है.

वकीलों की हत्या के विरोध में हड़ताल वकीलों की हत्या के विरोध में हड़ताल
सबा नाज़/IANS
  • लखनऊ,
  • 15 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

पूरे उत्तर प्रदेश राज्य के वकील हालिया हमलों और हत्याओं की जांच आगे बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार से हड़ताल पर हैं. यह हड़ताल हालिया घटनाओं और पिछले सप्ताह हुई दो वकीलों-श्रवण कुमार वर्मा (लखनऊ) और अशोक कुमार अहीरवार (हमीरपुर) की हत्या के विरोध में की जा रही है.

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि यह हड़ताल हाल में हुई दो हत्याओं की धीमी जांच के विरोध में है. इन हत्याओं की जांच शुरू होने के बावजूद भी अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी मामले की जांच आगे बढ़ाने में दिलचस्पी लेती नहीं दिख रही है. बार काउंसिल ने दोनों वकीलों के परिवार को आर्थिक मदद के रूप में 45-45 लाख रुपये दिए जाने की भी मांग की है. अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई और दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे अपना विरोध-प्रदर्शन तेज करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement