Advertisement

UP: अलीगढ़ के चाचा नेहरू मदरसा में होगा मंदिर-मस्जिद का निर्माण

सलमा अंसारी ने कहा कि देश में इस तरह का यह पहला मदरसा होगा, जहां एक ही प्रांगण में मंदिर और मस्जिद दोनों होंगे. बता दें कि सलमा अंसारी अलीगढ़ में 19 साल से यह मदरसा चला रही हैं, जिसमें छह बड़े दानदाता हिंदू हैं.

सलमा अंसारी (फोटो-ANI) सलमा अंसारी (फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने सांप्रदायिक सौहार्द की बड़ी मिसाल पेश की है. उन्होंने अलीगढ़ स्थित चाचा नेहरू मदरसा में मंदिर-मस्जिद का निर्माण कराने का ऐलान किया है.

सलमा अंसारी ने आज (शनिवार) कहा कि देश में इस तरह का यह पहला मदरसा होगा, जहां एक ही प्रांगण में मंदिर और मस्जिद दोनों होंगे. बता दें कि सलमा अंसारी अलीगढ़ में 19 साल से यह मदरसा चला रही हैं, जिसमें छह बड़े दानदाता हिंदू हैं.

Advertisement

सलमा अंसारी ने बताया कि मदरसे में चार हजार मुस्लिम और एक हजार से अधिक हिंदू बच्चे पढ़ रहे हैं. मदरसे में मंदिर के निर्माण को लेकर कट्टरपंथियों की आपत्ति के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या कह रहा है.

सलमा अंसारी के मुताबिक वह यहां के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले हिंदू बच्चों की सुरक्षा की खातिर यह मंदिर बनवा रही हैं. उन्होंने कहा कि दो महीने में मदरसा में मंदिर और मस्जिद बनकर तैयार हो जाएंगे.

सलमा अंसारी ने कहा कि देश और प्रदेश में आज का माहौल ठीक नहीं है. हॉस्टल से बाहर मंदिर दर्शन के लिए जाते वक्त किसी बच्चे के साथ कुछ हो गया तो इस मामले में जवाब देते नहीं बनेगा. अब मदरसा में ही मंदिर बनाया जाएगा. इस मंदिर में शिवजी और हनुमानजी की मूर्तियां होंगी.  

Advertisement

वहीं हाल ही में यूपी के बिजनौर के एक मदरसा में हथियार मिलने पर उन्होंने कहा, यह बेहद शर्मनाक घटना है. सलमा अंसारी ने कहा कि किसी भी मदसरे की सुरक्षा करना मदरसा संचालकों की ही जिम्मेदारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement