Advertisement

अलीगढ़ में गणपति महोत्सव के दौरान भिड़े दो गुट, घंटे भर तक पत्थरबाजी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गणपति महोत्सव के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. देहली गेट क्षेत्र में रविवार रात को गणपति महोत्सव पर डीजे पर भजन कार्यक्रम चल रहा था, तभी अचानक चप्पल उतारने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए. 

गणपति महोत्सव के दौरान दो गुट आपस में भिड़े (फोटो-IANS) गणपति महोत्सव के दौरान दो गुट आपस में भिड़े (फोटो-IANS)
aajtak.in
  • अलीगढ़,
  • 09 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

  • दोनों पक्षों में करीब 1 घंटे तक पत्थरबाजी भी हुई
  • पथराव में दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गणपति महोत्सव के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. देहली गेट क्षेत्र में रविवार रात को गणपति महोत्सव पर डीजे पर भजन कार्यक्रम चल रहा था, तभी अचानक चप्पल उतारने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए.

Advertisement

बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में करीब 1 घंटे तक पत्थरबाजी भी हुई. पथराव के दौरान दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल मामला शांत कराया और घायल लोगों को उपचार के लिए मलखान सिंह चिकित्सालय भेज दिया है. मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

असल में, देहली गेट के नगला मसानी में  रात को डीजे पर एक पक्ष के लोग भजन इत्यादि का कार्यक्रम कर रहे थे. कार्यक्रम को देखने दूसरे पक्ष के दो लड़के वहां खड़े थे. वह युवक गणेश मूर्ति के पास जूते चप्पल पहन कर आ गए, जिसका पहले पक्ष के लोगों ने विरोध किया. दोनों लड़कों को वहां से अभद्रता करते हुए भगा दिया गया.

बाद में दूसरे पक्ष के लोगों को ये बात पता चली तो वो वहां पहुंच गए।. धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई की देखते ही देखते दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया.  काफी देर तक चले पथराव में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि डीजे को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था. तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement