Advertisement

हिंदू महासभा ने मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडे पर दर्ज कराया केस

पहले अनुच्छेद 370 का विरोध करने वाले और अब नागरिकता संशोधन कानून के विरोधी संदीप पांडे के खिलाफ अलीगढ़ में एक केस दर्ज कराया गया है.

मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडे (फाइल) मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडे (फाइल)
aajtak.in
  • अलीगढ़,
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

  • संदीप पांडे के खिलाफ केस दर्ज
  • CAA के विरोध में दिया था भाषण

मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडे के खिलाफ हिंदू महासभा ने आज मंगलवार को मामला दर्ज कराया है. वह सरकार के अनुच्छेद 370 के खात्मे और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ रहे हैं.

पिछले दिनों संदीप पांडे ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में एक धरने को संबोधित किया था.

Advertisement

इस दौरान संदीप पांडे ने विनायक दामोदर सावरकर पर बयान दिया था. हिंदू महासभा ने बयान को अपमानजनक करार देते हुए सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है.

सामाजिक कार्यकर्ता और मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडे को पिछले साल अगस्त में घर में ही नजरबंद कर दिया गया था. उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने और घाटी में जारी बंदी के विरोध में धरना देने की घोषणा की थी, जिसके बाद उन्हें नजरबंद कर लिया गया था.

संदीप पांडे ने साल 2002 में इमर्जेट लीडरशिप श्रेणी में रेमन मैग्सेसे अवार्ड जीता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement