उत्तरप्रदेश उपचुनाव के फाइनल नतीजे चुनाव आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. कुल 7 सीटों पर हुए चुनावों में भाजपा ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि समाजवादी पार्टी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की.
उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार श्रीकान्त कटियार ने जीत दर्ज की है. जारी नतीजों की गिनती में बीजेपी स्पष्ट रूप से आगे बढ़ती दिख रही है.
देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने जीत दर्ज की. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।
जारी वोटों की गिनती में फिलहाल 3 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. 2 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है जबकि 1 पर समाजवादी पार्टी ने. 4 सीटों पर अभी बीजेपी बढ़त में नज़र आ रही है.
यूपी उपचुनाव में बीजेपी को मिलती स्पष्ट बढ़त के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का धन्यवाद किया. उन्होंने बिहार चुनाव में भाजपा को मिल रही बढ़त के लिए भी पार्टी को बधाई दी.
उपचुनाव में भाजपा 6 सीटों पर दबदबा दिखा रही है जबकि एक सीट पर अभी समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. कांग्रेस पार्टी नतीजों में पूरी तरह से बाहर है.
बीजेपी ने तीन सीट पर जीत दर्ज की है. बांगरमऊ से श्रीमंत कटियार, नौगांव से संगीता चौहान और टुंडला से प्रेम पाल सिंह ने जीत दर्ज की है. इसके साथ ही बीजेपी तीन सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, जौनपुर की मल्हनी सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) आगे चल रही है.
सात में 6 सीटों पर बीजेपी आगे हो गई है. इसके अलावाजौनपुर की मल्हानी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे हैं.
फिरोजाबाद की टूंडला सीट पर बीजेपी के प्रेमपाल सिंह धनगर आगे हैं. दसवें चरण की गिनती तक प्रेमपाल को 17895, सपा के महाराज सिंह धनगर को 12607 और बसपा के संजीव चक को 13185 वोट मिले हैं. इस समय बीजेपी के प्रेमपाल सिंह धनगर 4710 वोट से आगे चल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में 4 सीटों पर बीजेपी, दो सीटों पर सपा और एक सीट पर बसपा आगे है.
बीजेपी को 7 में से 5 सीटों पर बढ़त है. टूंडला में भी बीजेपी आगे है.
यूपी की सात विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. इसमें से चार सीटों पर बीजेपी आगे है. बांगरमऊ, देवरिया सदर, घाटमपुर और बुलंदशहर में बीजेपी को बढ़त है. जबकि अमरोहा की नौगांवा और जौनपुर की मल्हानी सीट पर सपा आगे है.
देवरिया सीट पर पहले राउंड में में बीजेपी 1883 वोट से आगे है. सपा दूसरे नम्बर पर है. कानपुर की घाटमपुर सीट पर भी शुरुआती रुझान बीजेपी प्रत्यासी उपेंद्र पासवान आगे चल रहे हैं.
वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पहले बैलेट पेपर वाले वोट गिने जा रहे हैं.
एग्जिट पोल के परिणामों के मुताबिक, यूपी के चुनावी सेमीफाइनल में बीजेपी बाजी मारती नजर आ रही है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी की 7 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 5-6 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी को 1 से दो विधानसभा सीट पर जीत मिल सकती है. अगर वोट शेयर की बात करें तो एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 37 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं. जबकि राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी समाजवादी पार्टी (एसपी) को 27 फीसदी वोट मिले हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के भी नतीजे आएंगे. नतीजे साफ करेंगे कि चुनावी सेमीफाइनल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का वर्चस्व कायम रहता है या फिर विपक्ष ने सेंधमारी कर दी है. उत्तर प्रदेश की जिन 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए उनमें फिरोजाबाद की टूंडला, अमरोहा की नौगांवा, कानपुर नगर की घाटमपुर, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर की मल्हनी और देवरिया सदर के साथ-साथ बुलंदशहर सीट शामिल है.