Advertisement

UP ByPoll Result 2020: उपचुनाव के फाइनल रिजल्‍ट जारी, बीजेपी ने 6-1 से दर्ज की जीत

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 नवंबर 2020, 8:08 PM IST

उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई थी और फाइनल रिजल्‍ट अब शाम 7 बजे के बाद घोषित हुए हैं. सत्‍ता में काबिज़ भारतीय जनता पार्टी ने 7 में से 6 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि समाजवादी पार्टी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की. देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्‍मीदवार डॉ. सत्‍यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने जीत दर्ज की जबकि बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार श्रीकान्त कटियार ने जीत दर्ज की है. केवल मल्‍हानी सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार लकी यादव जीत दर्ज कर पाए हैं. अन्‍य जानकारियां यहां मौजूद हैं.

7:43 PM (4 वर्ष पहले)

उपचुनाव के फाइनल रिजल्‍ट जारी, बीजेपी ने 6-1 से दर्ज की जीत

Posted by :- Raviraj Verma

उत्‍तरप्रदेश उपचुनाव के फाइनल नतीजे चुनाव आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. कुल 7 सीटों पर हुए चुनावों में भाजपा ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि समाजवादी पार्टी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की.

7:41 PM (4 वर्ष पहले)

बांगरमऊ से श्रीकान्‍त कटियार की जीत 

Posted by :- Raviraj Verma

उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार श्रीकान्त कटियार ने जीत दर्ज की है. जारी नतीजों की गिनती में बीजेपी स्‍पष्‍ट रूप से आगे बढ़ती दिख रही है.

7:03 PM (4 वर्ष पहले)

देवरिया सीट से सत्‍यप्रकाश मणि त्रिपाठी जीते 

Posted by :- Raviraj Verma

देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्‍मीदवार डॉ. सत्‍यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने जीत दर्ज की. प्रदेश  के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्‍हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

6:40 PM (4 वर्ष पहले)

इन तीन सीटों के नतीजे तय 

Posted by :- Raviraj Verma

जारी वोटों की गिनती में फिलहाल 3 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. 2 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है जबकि 1 पर समाजवादी पार्टी ने. 4 सीटों पर अभी बीजेपी बढ़त में नज़र आ रही है.

Advertisement
5:20 PM (4 वर्ष पहले)

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का प्रेस को संबोधन

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी उपचुनाव में बीजेपी को मिलती स्‍पष्‍ट बढ़त के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्‍यक्ष जे.पी. नड्डा का धन्‍यवाद किया. उन्‍होंने बिहार चुनाव में भाजपा को मिल रही बढ़त के लिए भी पार्टी को बधाई दी.

4:58 PM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस तस्‍वीर से पूरी तरह बा‍हर 

Posted by :- Raviraj Verma

उपचुनाव में भाजपा 6 सीटों पर दबदबा दिखा रही है जबकि एक सीट पर अभी समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. कांग्रेस पार्टी नतीजों में पूरी तरह से बाहर है.

4:24 PM (4 वर्ष पहले)

तीन सीटों पर जीती बीजेपी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बीजेपी ने तीन सीट पर जीत दर्ज की है. बांगरमऊ से श्रीमंत कटियार,  नौगांव से संगीता चौहान और टुंडला से प्रेम पाल सिंह ने जीत दर्ज की है. इसके साथ ही बीजेपी तीन सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, जौनपुर की मल्हनी सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) आगे चल रही है.

1:18 PM (4 वर्ष पहले)

6 सीटों पर आगे हुई बीजेपी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सात में 6 सीटों पर बीजेपी आगे हो गई है. इसके अलावाजौनपुर की मल्हानी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे हैं. 

11:24 AM (4 वर्ष पहले)

टूंडला सीट पर बीजेपी के प्रेमपाल आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

फिरोजाबाद की टूंडला सीट पर बीजेपी के प्रेमपाल सिंह धनगर आगे हैं. दसवें चरण की गिनती तक प्रेमपाल को 17895, सपा के महाराज सिंह धनगर को 12607 और बसपा के संजीव चक को 13185 वोट मिले हैं. इस समय बीजेपी के प्रेमपाल सिंह धनगर  4710 वोट से आगे चल रहे हैं.
 

Advertisement
10:12 AM (4 वर्ष पहले)

दो सीटों पर सपा और एक सीट पर बसपा आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

उत्तर प्रदेश में 4 सीटों पर बीजेपी, दो सीटों पर सपा और एक सीट पर बसपा आगे है.

9:23 AM (4 वर्ष पहले)

5 सीटों पर बीजेपी आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

 बीजेपी को 7 में से 5 सीटों पर बढ़त है. टूंडला में भी बीजेपी आगे है.

9:08 AM (4 वर्ष पहले)

चार सीट पर बीजेपी तो दो सीट पर सपा आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

यूपी की सात विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. इसमें से चार सीटों पर बीजेपी आगे है. बांगरमऊ, देवरिया सदर, घाटमपुर और बुलंदशहर में बीजेपी को बढ़त है. जबकि अमरोहा की नौगांवा और जौनपुर की मल्हानी सीट पर सपा आगे है.

9:04 AM (4 वर्ष पहले)

देवरिया और घाटमपुर सीट पर बीजेपी आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

देवरिया सीट पर पहले राउंड में में बीजेपी 1883 वोट से आगे है. सपा दूसरे नम्बर पर है. कानपुर की घाटमपुर सीट पर भी शुरुआती रुझान बीजेपी प्रत्यासी उपेंद्र पासवान आगे चल रहे हैं.

8:11 AM (4 वर्ष पहले)

खेलिए माइंड गेम हमारे साथ

Posted by :- Vishal Kasaudhan
Advertisement
8:05 AM (4 वर्ष पहले)

वोटों की गिनती शुरू

Posted by :- Vishal Kasaudhan

वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पहले बैलेट पेपर वाले वोट गिने जा रहे हैं.

7:05 AM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी को 5-6 सीट मिलने का अनुमान

Posted by :- Vishal Kasaudhan

एग्जिट पोल के परिणामों के मुताबिक, यूपी के चुनावी सेमीफाइनल में बीजेपी बाजी मारती नजर आ रही है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी की 7 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 5-6 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी को 1 से दो विधानसभा सीट पर जीत मिल सकती है. अगर वोट शेयर की बात करें तो एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 37 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं. जबकि राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी समाजवादी पार्टी (एसपी) को 27 फीसदी वोट मिले हैं.

7:05 AM (4 वर्ष पहले)

इन 7 सीटों पर हुआ है उपचुनाव

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के भी नतीजे आएंगे. नतीजे साफ करेंगे कि चुनावी सेमीफाइनल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का वर्चस्व कायम रहता है या फिर विपक्ष ने सेंधमारी कर दी है. उत्तर प्रदेश की जिन 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए उनमें फिरोजाबाद की टूंडला, अमरोहा की नौगांवा, कानपुर नगर की घाटमपुर, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर की मल्हनी और देवरिया सदर के साथ-साथ बुलंदशहर सीट शामिल है.