Advertisement

यूपी में कांग्रेस किसी से नहीं करेगी गठबंधन, अकेले लड़ेगी सभी सीटों पर चुनाव

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ी या छोटी किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करने का फैसला किया है और सभी 403 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस यूपी मिशन-2022 के अभियान का आगाज 28 दिसंबर को पार्टी स्थापना दिवस से करने जा रही है. इतना ही नहीं प्रियंका गांधी भी जनवरी से यूपी के दौरे पर रहेंगी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और अजय कुमार लल्लू कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और अजय कुमार लल्लू
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST
  • यूपी की 403 सीटों पर कांग्रेस अकेले लड़ेगी चुनाव
  • प्रियंका गांधी जनवरी के दूसरे सप्ताह से करेंगी यूपी का दौरा
  • कांग्रेस स्थापना दिवस पर 2022 चुनाव का अभियान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही अभी 15 महीने बाकी हों, लेकिन राजनीतिक पार्टियां अभी से अपने-अपने सियासी समीकरण और गठजोड़ बनाने में जुट गई हैं. समाजवादी पार्टी ने 2022 चुनाव के लिए छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करने का ऐलान किया है तो दूसरी ओर तमाम छोटी पार्टियां बिहार की तर्ज पर यूपी में अपना अलग मोर्चा बनाने में जुटी हैं. वहीं, कांग्रेस ने सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ी या छोटी किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करने का फैसला किया है और सभी 403 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस यूपी मिशन-2022 के अभियान का आगाज 28 दिसंबर को पार्टी स्थापना दिवस से करने जा रही है.

Advertisement

यूपी कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने aajtak.in को बताया कि पार्टी ने तय किया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बड़े या छोटे किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी. सभी 403 सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने बताया कि अभी तक कांग्रेस पार्टी यूपी में इसीलिए गठबंधन करती रही है कि जमीनी स्तर पर हमारा संगठन नहीं था, लेकिन अब सूबे में हमारी पार्टी का न्याय पंचायत और बूथ स्तर तक का संगठन बनकर तैयार हो गया है. ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी अपने दम पर ही चुनाव लड़ेगी और खुद को मजबूत करेगी. 

कांग्रेस हर एक गांव में फहराएगी झंडा

शाहनवाज आलम ने बताया कि कांग्रेस की स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी सूबे में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रही है. 28 दिसंबर को कांग्रेस के कार्यकर्ता यूपी के सभी गांव में पार्टी का झंडा फहराएंगे. इसके लिए सूबे के सभी 823 ब्लॉक में कांग्रेस कार्यकर्ता तीन दिवसीय यात्रा करेंगे, जो अपने-अपने ब्लॉक के सभी गांवों में जाकर पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराएंगे और मोदी-योगी सरकार की खामियों को भी बताने का काम करेंगे. 

Advertisement

प्रियंका भी जनवरी से यूपी मिशन पर
कांग्रेस की कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी भी जनवरी के दूसरे हफ्ते से मिशन-2022 का जायजा लेने के लिए उतर रही है. यूपी कांग्रेस के सांगठनिक सचिव अनिल यादव ने बताया कि प्रियंका गांधी यूपी में अब रहकर ही संगठन को धार देंगी. पश्चिम यूपी के जिलों का दौरा प्रियंका गांधी दिल्ली में रहकर करेंगी जबकि पूर्वांचल और सेंट्रल यूपी का दौरा लखनऊ में रहकर करेंगी यह तय हो चुका है. प्रियंका गांधी के यूपी दौरे की तारीख अभी तय नहीं है, लेकिन जनवरी के दूसरे सप्ताह का प्लान बना है. 

हालांकि, प्रियंका गांधी के यूपी दौरे से पहले कांग्रेस संगठन में तेजी लाने के लिए अपने बड़े नेताओं को एक-एक जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अनिल यादव ने बताया कि पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं को एक-एक जिले में संगठन पूरी तरह से सक्रिय रखने की जिम्मेदारी दे दी गई है, जो 3 जनवरी से 15 दिनों पर अपने-अपने जिले के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान पार्टी के नेता निश्चित जिले में रहकर संगठन की कमजोरियों और खामियों को पूरी तरह से दूर करने का काम करेंगे. इसी दौरान प्रियंका गांधी का दौरा शुरू होगा और वो सूबे के एक-एक इलाके में जाकर पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगी. 

Advertisement

कांग्रेस का यूपी संगठन पर जोर

प्रियंका उत्तर प्रदेश के सिसायी रण में उतरने से पहले अपना संगठन दुरुस्त कर लेना चाहती है. ऐसे में कांग्रेस का लक्ष्य है कि प्रदेश की 60 हज़ार ग्राम सभाओं पर ग्राम कांग्रेस कमेटियों का गठन किया जाए. सूबे के 75 जिले और 823 ब्लाक कमेटी के अलावा 8300 न्याय पंचायत में से 2300 न्याय पंचायत में कांग्रेस ने अपना संगठन बना लिया है और बाकी बची पंचायतों में अगले दस दिन में बनाने का लक्ष्य रखा गया है. कांग्रेस ने एक न्याय पंचायत में 21 सदस्यीय कमेटी बनाई है. प्रियंका गांधी को जिम्मेदारी मिलने और अजय कुमार लल्लू के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस का जर्जर पड़ चुका सांगठनिक ढांचा एक बार फिर से जिंदा होने लगा है. माना जा रहा है कि कांग्रेस की गांव स्तर पर संगठन करीब 3 दशक बाद स्वरूप लिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement