Advertisement

यूपी में बढ़े अपराध, कानून व्यवस्था के खिलाफ सपा का विरोध प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और योगी सरकार अपराध को नियंत्रित करने में असफल रही है. बीजेपी सरकार ने जनता के विश्वास को तोड़ने का काम किया है.

विधानसभा के बाहर सपा का विरोध प्रदर्शन (फोटो-Twitter) विधानसभा के बाहर सपा का विरोध प्रदर्शन (फोटो-Twitter)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 18 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता योगी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर गए हैं. सूबे में महंगाई, अपराध और आजम खान के खिलाफ जांच को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने आज (गुरुवार) विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और योगी सरकार अपराध को नियंत्रित करने में असफल रही है. बीजेपी सरकार ने जनता के विश्वास को तोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में यूपी की जनता दहशत में है और असुरक्षित महसूस कर रही है.

Advertisement

गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना दिया. बता दें कि 18 जुलाई से शुरू हुआ यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र 26 जुलाई तक चलेगा. जिसमें 23 जुलाई को अंतरिम बजट भी पेश किया जाएगा.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोनभद्र में जमीनी विवाद को लेकर हुए जनसंहार पर बुधवार को यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुकी है. गौरतलब है कि सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मूर्तिया गांव में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था. जिसमें 9 लोगों की मौत गई थी जबकि दर्जनभर से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement