Advertisement

बाराबंकी: NH-28 के अहमदपुर टोल प्लाजा पर दो दिन में 42 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

सोमवार को 12 कोरोना पॉजिटिव आने के बावजूद भी टोल को चलाया जा रहा था जिस लापरवाही के चलते मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों की संख्या 42 हो गई. हालांकि लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने से जिला प्रशासन ने टोल प्लाजा को सील कर गुजरने वाले वाहनों को 48 घंटों के लिए टोल फ्री कर दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 08 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

  • 12 कोरोना पॉजिटिव आने के बावजूद भी टोल को चलाया जा रहा था
  • कोरोना विस्फोट के चलते टोल प्लाजा के पास के गांवों में भी हड़कंप मचा

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बीच बाराबंकी जनपद के अहमदपुर टोल प्लाजा में 42 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने से टोल कर्मियों में हड़कंप मच गया है. राजधानी लखनऊ के साथ एक दर्जन से अधिक जनपदों व बिहार-नेपाल को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-28 पर स्थित अहमदपुर टोल प्लाजा से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. ऐसे में टोल प्लाजा पर हुए अचानक कोरोना विस्फोट ने टोल से निकलने वाले लोगों को सकते में डाल दिया है.

Advertisement

सोमवार को 12 कोरोना पॉजिटिव आने के बावजूद भी टोल को चलाया जा रहा था जिस लापरवाही के चलते मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 42 हो गई. हालांकि लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने से जिला प्रशासन ने टोल प्लाजा को सील कर गुजरने वाले वाहनों को 48 घंटों के लिए टोल फ्री कर दिया है. और टोल प्लाजा परिसर के साथ मशीनों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. कोरोना विस्फोट के चलते अहमदपुर टोल प्लाजा के पास के गांवों में भी हड़कंप मचा हुआ है.

कानपुर एनकाउंटर: चौबेपुर थाने की 'सफाई', सभी 68 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

पूरे टोल प्लाजा को सैनिटाइज किया जाएगा

अहमदपुर टोल प्लाजा मैनेजर ए.के.चौहान ने बताया कि अहमदपुर टोल प्लाजा पर काम करने वाले 42 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिन्हें प्रशासन द्वारा चंद्रा हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. टोल प्लाजा को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. वाहनों से कोई भी टोल 48 घंटे तक नहीं वसूला जाएगा और पूरे टोल प्लाजा को सैनिटाइज किया जाएगा.

Advertisement

इसके अलावा बाराबंकी जिलाधिकारी ने ट्वीट करके बताया कि जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 154 हो गई है.

नरकलोक: आजतक की खबर का असर, चित्रकूट डीएम ने दिए जांच के आदेश

बता दें कि फैल रहे संक्रमण के बीच बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ तहसील में एक पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित मिला है. जिससे पूरी तहसील को सील कर दिया गया है. वहीं, नवाबगंज तहसील के सतरिख निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना इलाज के दौरान सोमवार की रात केजीएमयू में मौत हुई है. लगतार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या ने प्रशासन के साथ आम लोगों में चिंता बढ़ा दी है. जनपद में 483 कोरोना पॉजिटिव केस में 154 एक्टिव केस है. जिन्हें कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement