Advertisement

यूपी बीजेपी ने 6 क्षेत्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया, युवा चेहरों को तरजीह

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पश्चिम क्षेत्र का क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल को बनाया गया है. वहीं, रजनीकांत माहेश्वरी को ब्रज क्षेत्र की कमान सौंपी गई है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST
  • यूपी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर
  • पश्चिम क्षेत्र का क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल को बनाया गया
  • धर्मेंद्र सिंह सैंथवार को गोरखपुर क्षेत्र का जिम्मा सौंपा गया है

यूपी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. बीते दिनों प्रदेश कार्यकारिणी में कई नए चेहरों को जगह देने के बाद अब 6 क्षेत्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया गया है. क्षेत्रीय अध्यक्ष के लिए नए चेहरों को तरजीह दी गई है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पश्चिम क्षेत्र का क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल को बनाया गया है. वहीं, रजनीकांत माहेश्वरी को ब्रज क्षेत्र की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा मानवेंद्र सिंह को कानपुर क्षेत्र, शेषनारायण मिश्रा को अवध क्षेत्र, महेश श्रीवास्तव को काशी क्षेत्र और धर्मेंद्र सिंह सैंथवार को गोरखपुर क्षेत्र का अध्यक्ष बनाया गया है.

Advertisement

इधर, गुरुवार को गोरखपुर सदर सीट से बीजेपी के विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने पिछले दिनों ट्वीट कर योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए खुद के विधायक होने पर शर्म आने की बात कही थी. इसे पार्टी अनुशासनहीनता मानते हुए उनसे एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है.

लव जिहाद के मामलों पर सख्त यूपी सरकार, CM योगी ने दिए घटनाओं को रोकने के निर्देश

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा कि आपके द्वारा सरकार व संगठन की छवि धूमिल करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर की जा रही है. ये अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement