Advertisement

UP: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की आज हो सकती है घोषणा, कौन होगा नया चेहरा?

यूपी में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है. बताया जा रहा है कि कल कार्यकारिणी की बैठक हुई है. लिहाजा आज बीजेपी अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो सकती है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
शिल्पी सेन/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • कल लखनऊ में यूपी बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक
  • आज शाम पार्टी के महामंत्रियों की मीटिंग होगी

यूपी में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद से ही बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है, लेकिन यह इंतजार आज खत्म हो सकता है. जानकारी के मुताबिक आज यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है. स्वतंत्र देव सिंह के योगी सरकार में मंत्री बन जाने के बाद नया प्रदेश अध्यक्ष चुना जाना है. लंबे समय से इस पर चर्चा चल रही है. लेकिन की कार्यसमिति की बैठक को देखते हुए आज नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो सकती है.

Advertisement

बता दें कि रविवार को लखनऊ में यूपी बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक है. इससे पहले आज शाम पार्टी के महामंत्रियों की बैठक होगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि आज नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है. 

वहीं उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को चुनाव होना है. बताया जा रहा है कि यूपी बीजेपी आज ही राज्यसभा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है. पार्टी 11 सीटों पर 8 प्रत्याशियों को उतारेगी. इनमें से कुछ के नाम की घोषणा आज और कुछ की कल हो सकती है.

यूपी बीजेपी की ओर से जो 15 नामों की सूची भेजी है, उसमें पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, शिव प्रताप शुक्ला, बाबूराम निषाद, प्रकाश पाल, नरेश अग्रवाल, संजय सेठ, सुरेंद्र नागर, संजय सिंह, मानवेंद्र सिंह, जफर इस्लाम के नाम शामिल हैं. हालांकि इस पर बीजेपी हाईकमान फाइनल मुहर लगाएगा. बता दें कि मुख्तार अब्बास नकवी और राधामोहन दास अग्रवाल का नाम भी चौंका सकता है. राज्यसभा चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख 31 मई है.

Advertisement

यूपी में 11 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इनमें से बीजेपी के 5, सपा के 3, बसपा के 2 और कांग्रेस का 1 सांसद है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने 273 सीटें जीती हैं. जबकि सपा गठबंधन के पास 125 विधायक हैं. इसके अलावा कांग्रेस के पास 2, बसपा के पास एक और राजा भइया के पास दो विधायक हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement