Advertisement

बुलंदशहर उपचुनाव: ओवैसी-चंद्रशेखर के पार्टी कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, फायरिंग-मारपीट का भी आरोप

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में उपचुनाव से पहले चंद्रशेखर और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आमने-सामने है. दोनों पार्टियों के समर्थकों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद अब मामला दर्ज किया गया है.

आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर
कुमार अभिषेक
  • बुलंदशहर,
  • 26 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST
  • यूपी के बुलंदशहर में तीन नवंबर को उपचुनाव
  • ASP और AIMIM के कार्यकर्ताओं में हुई भिड़ंत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तीन नवंबर को उपचुनाव होना है. इससे पहले राजनीतिक दलों में आरपार की जंग छिड़ गई है. बुलंदशहर में आजाद समाज पार्टी (ASP) और AIMIM के कार्यकर्ताओं में रविवार को भिड़ंत हो गई. जिसके बाद आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि उनके काफिले पर हमला किया गया है. 

इस मामले में दोनों दलों ने एकदूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और कई गंभीर धाराओं में FIR भी दर्ज कर ली गई है. हालांकि, पुलिस ने काफिले पर हमले किए जाने के दावे को नकारा है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

क्या है पूरा मामला? 
यूपी के बुलंदशहर में 3 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान AIMIM के प्रत्याशी ने चंद्रशेखर की पार्टी के प्रत्याशी के समर्थकों पर सभा के दौरान मारपीट कर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. जबकि चंद्रशेखर ने रविवार को सभा के बाद अपने काफिले पर फायरिंग और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया. 


दरअसल, रविवार देर शाम को AIMIM प्रत्याशी दिलशाद और चंद्रशेखर की पार्टी ASP के प्रत्याशी हाजी यामीन के समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद काफी अफरातफरी मची. यहां मोहल्ला रुकन सराय में AIMIM के प्रत्याशी दिलशाद नुक्कड़ सभा कर रहे थे. आरोप है कि तभी हाजी यामीन अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और वहां ASP के कार्यकर्ताओं ने एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया.

हालांकि, पुलिस ने इसे दोनों दलों के समर्थकों का झगड़ा बताया है. बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने काफिले पर हमले के दावे को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी और एआईएमआईएम उम्मीदवार के कार्यकर्ताओं के बीच आपसी संघर्ष की सूचना थी, लेकिन आजाद के काफिले पर किसी भी हमले के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है.
 

Advertisement

 

तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले लगातार प्रचार हो रहा है. चंद्रशेखर की ओर से सभा की गई, जबकि अन्य राजनीतिक दल भी मैदान में हैं.

वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने उपचुनाव को लेकर एक वीडियो जारी किया था. ओवैसी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि 3 नवंबर को होने वाले उत्तरप्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर बुलंदशहर ( विधानसभा क्षेत्र - 65) के मतदाता मजलिस के उम्मीदवार दिलशाद अहमद को कामयाब बनाएं और अपनी बेबाक आवाज़ को मज़बूत करें.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement