Advertisement

बुलंदशहर: बैरिकेडिंग पर ड्यूटी दे रहे थे जवान, डंपर ने रौंदा, दो की मौत

बुलंदशहर के सिकंदराबाद इलाके में बैरिकेडिंग पर ड्यूटी दे रहे जवानों पर बंपर आ पलटा. इस हादसे में दो जवानों की मौत हुई है और दो घायल हुए हैं.

यूपी के बुलंदशहर में हुआ हादसा यूपी के बुलंदशहर में हुआ हादसा
मुकुल शर्मा
  • बुलंदशहर,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • यूपी के बुलंदशहर में बड़ा हादसा
  • डंपर-ट्रक की टक्कर में दो जवानों की मौत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मंगलवार सुबह भीषण हादसा हुआ है. यहां पर ड्यूटी पर तैनात PAC के जवानों के एक डंपर ने रौंद दिया. इस हादसे में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई है.

ये हादसा बुलंदशहर के सिंकदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के पास हुआ है. जानकारी के मुताबिक, हादसे में दो जवान घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय प्रशासन की ओर से इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

जानकारी के मुताबिक, सिंकदराबाद में मंगलवार सुबह ट्रक और डंपर में जोरदार भिड़ंत हुई. जिसके बाद डंपर वहां पर बैरिकेडिंग में ड्यूटी दे रहे जवानों के ऊपर जा पलटा, इसी दौरान दो जवानों की मौत हुई और दो घायल हो गए. 

यहां पर किसान आंदोलन के मद्देनज़र बैरिकेडिंग की गई थी, जहां पर इन जवानों की ड्यूटी लगी हुई थी. स्थानीय एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी का कहना है कि अलीगढ़ से नोएडा की तरफ जा रहे कैंटर और नोएडा की तरफ से अलीगढ़ की तरफ आ रहे ट्रक की अचानक से आपस में भिड़ंत हो गई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement