Advertisement

मैनपुरी सीट पर बहू VS बहू? डिंपल का टिकट पक्का होने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से अपर्णा यादव की मीटिंग

उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर उपचुनाव होना है. इसमें मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर और खतौली की विधानसभा सीट शामिल है. मैनपुरी से सपा ने डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से बीजेपी अपर्णा यादव पर दांव लगा सकती है.

डिंपल यादव के सामने बीजेपी अपर्णा यादव को चुनावी मैदान में उतार सकती है डिंपल यादव के सामने बीजेपी अपर्णा यादव को चुनावी मैदान में उतार सकती है
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के साथ-साथ इस वक्त यूपी के उपचुनाव भी चर्चा में हैं. यहां मैनपुरी (लोकसभा) के साथ-साथ रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. चुनावी सरगर्मी के बीच मैनपुरी से बड़ी खबर सामने आ रही है. ये सीट यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई है. अब यहां बहू बनाम बहू की चुनावी जंग देखने को मिल सकती है.

Advertisement

मैनपुरी से समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह यादव की बहू और अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव को टिकट दिया है. अब चर्चा है कि यहां से भारतीय जनता पार्टी मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव को चुनावी मैदान में उतार सकती है. हालांकि, उनका टिकट अभी पक्का नहीं हुआ है लेकिन उनके नाम पर चर्चा डिंपल के नाम का ऐलान होने से पहले से चल रही थी. हालिया घटनाक्रम से ऐसा लग रहा है कि अपर्णा भी तैयारियों में जुट गई हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मिलीं अपर्णा यादव

मैनपुरी लोकसभा और अन्य उपचुनाव को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक 12 नवंबर यानी शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर होनी है. इससे पहले गुरुवार को बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी से मुलाकात की थी, जिससे चर्चा तेज हो गई.

Advertisement

बता दें कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के दूसरे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं. अपर्णा पहले सपा में ही थीं. साल 2017 में उन्होंने लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था. लेकिन तब वह हार गई थीं. बाद में अपर्णा बीजेपी में शामिल हो गई थीं.

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में होगा उम्मीदवार पर फैसला

यूपी उपचुनाव को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक 12 नवंबर को CM आवास पर होनी है. बैठक में सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम (केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक), बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह और यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह शामिल होंगे. बैठक में उपचुनाव की रणनीति और प्रत्याशियों के नाम पर मंथन होगा.

यूपी की किन सीटों पर उपचुनाव?

यूपी में मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ-साथ रामपुर और खतौली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. रामपुर में आजम खान और खतौली में विक्रम सैनी दोनों जगहों के विधायक आपराधिक मामलों में सजा सुनाए जाने के बाद अयोग्य घोषित किए गए हैं. इसलिए वहां उपचुनाव होना है. यहां 5 दिसंबर को वोटिंग और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के साथ मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इसमें यूपी की खतौली और रामपुर सीट के साथ-साथ ओडिशा के पदमपुर, राजस्थान के सरदारशहर, बिहार के कुढ़नी और छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होगा.

उपचुनाव में मिलकर लड़ेंगे सपा और RLD

उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) मिलकर चुनाव लड़ेंगे. मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे और खतौली विधानसभा सीट पर आरएलडी का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement