Advertisement

यूपी कैबिनेट की बैठक आज, बुजुर्गों को मिल सकता है यह खास तोहफा

यूपी कैबिनेट की बैठक में राज्य के बुजुर्गों को खास तोहफा मिल सकता है. बुजुर्गों की पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने के प्रस्ताव को आज कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है.

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 11 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज (मंगलवार) कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में सरकार कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा सकती है.

माना जा रहा है कि इस बैठक में योगी सरकार राज्य के बुजुर्गों को खास तोहफा दे सकती है. बुजुर्गों की पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने के प्रस्ताव को आज कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. पब में बीयर सर्व करने के प्रस्ताव पर भी सरकार की मुहर लग सकती है.

Advertisement

कैबिनेट की इस बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किए जाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से कई नए चेहरे जीतकर संसद पहुंचे हैं. जिसमें योगी सरकार के तीन मंत्री जीतकर संसद पहुंचे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की नई योजनाओं की समीक्षा के लिए अगले तीन दिन तक वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जिसमें जिलों में तैनात राजस्व, कृषि, चिकित्सा, माध्यमिक और बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण और कानून-व्यवस्था से जुड़े अधिकारी शामिल होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement