Advertisement

स्मॉग से यूपी सरकार सतर्क, CM ने दिए नियंत्रण के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य जनपदों में छाई धुंध को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पर्यावरण विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे इस धुंध के लिए जिम्मेदार कारणों का शीघ्र पता लगाकर इनके निदान के उपाय करें.

यूपी के सीएम अखिलेश यादव यूपी के सीएम अखिलेश यादव
बालकृष्ण/सुरभि गुप्ता
  • लखनऊ,
  • 08 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:09 AM IST

लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रदूषित हवा की वजह से कोहरा छा जाने के बाद राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसे रोकने के उपाय करने को कहा है. लखनऊ में रविवार से ही दिल्ली की तरह धुएं और धूल का कोहरा छा गया है, जिससे दिन भर सूरज नहीं चमक सका और अंधेरा सा छाया रहा.

Advertisement

रविवार और सोमवार को प्रदूषण ने लखनऊ के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक इन दो दिनों में प्रदूषण दिवाली के दिन के आंकड़े को भी पार कर गया. तमाम लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य जनपदों में छाई धुंध को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पर्यावरण विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे इस धुंध के लिए जिम्मेदार कारणों का शीघ्र पता लगाकर इनके निदान के उपाय करें. उन्होंने प्रदूषण की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं.

अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदूषण का जनजीवन के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कूड़े के निस्तारण की समुचित व्यवस्था की जाए और उसे जलाने से परहेज किया जाए. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि वाहन और जनरेटर आदि प्रदूषण नियंत्रण के निर्धारित मानकों के अधीन संचालित हों. खेतों में फसलों के अवशेष का इस तरह से निपटारा किया जाए कि उससे प्रदूषण ना बढ़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement