Advertisement

अब औचक निरीक्षण पर निकला करेंगे CM योगी, कानून व्यवस्था, साफ-सफाई पर रखेंगे नजर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आने वाले दिनों में सड़क मार्ग से जिलों का औचक निरीक्षण करते नजर आएंगे. इस दौरान उनकी नजर कानून व्यवस्था, साफ-सफाई और अधिकारियों की परफॉर्मेंस पर होगी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (PTI) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (PTI)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 15 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST
  • एक्शन में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
  • जिलों का करेंगे औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब राज्य के जिलों का औचक निरीक्षण किया करेंगे. साफ-सफाई और कानून व्यवस्था पर नज़र रखने के लिए योगी आदित्यनाथ किसी भी जनपद के दौरे पर निकल सकते हैं. खास बात ये है कि ये दौरा सड़क मार्ग से ही होगा. 

अपने इन दौरों के दौरान सीएम योगी की मुख्य नज़र सड़कों पर साफ-सफाई, शहर में स्वास्थ्य की व्यवस्था और कानून व्यवस्था पर रहेगी. योगी इस दौरान आम लोगों से मुलाकात करेंगे, जिसमें अधिकारियों के बारे में फीडबैक जानेंगे. 

दरअसल, हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मेरठ-गाजियाबाद आना था. जब मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने के लिए हेलिकॉप्टर काम नहीं कर पाया, तो सीएम योगी ने सड़क मार्ग से जाने का फैसला लिया. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इसी दौरान रास्ते में जगह-जगह गंदगी, कूड़े के ढेर दिखे जिसके बाद सीएम ने अपनी नाराजगी व्यक्त की. अब इसी का असर है कि सीएम सूबे के अन्य शहरों, जिलों का औचक निरीक्षण करेंगे. 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब डेढ़ साल से भी कम का वक्त बचा है, ऐसे में चुनावी तैयारियों के साथ-साथ राजनीतिक दलों ने जनता का फीडबैक लेना भी शुरू कर दिया है. 

योगी सरकार ने पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई फैसले लिए हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों खासकर मिडिक क्लास पर पड़ रहा है. इनमें किरायेदारी से जुड़ा एक कानून भी शामिल है. अपने मेरठ दौरे के दौरान ही सीएम योगी ने पुलिस अधिकारियों को मंत्र दिया था कि किसानों से हमेशा राम-राम कहकर बात करें और अपराधियों की ‘राम-नाम सत्य है’ की यात्रा निकालें. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement