Uttar Pradesh: लाउडस्पीकर से स्पीड ब्रेकर तक... CM योगी ने दिए ये 10 बड़े निर्देश
UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां कहीं भी मानक के विपरीत स्पीड ब्रेकर बने हैं, उन्हें तत्काल हटाया जाए और टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं.
समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
धर्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर स्कूलों में इस्तेमाल करने की सलाह
सीएम योगी ने स्पीड ब्रेकर को ‘कमरतोड़ू’ न बनाए जाने के निर्देश दिए
उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर से लेकर स्पीड ब्रेकर तक कई बड़े मसलों पर आदेश जारी किए गए हैं. दरअसल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बुधवार को कई मुद्दों पर समीक्षा की. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल स्कूलों में किया जा सकता है.
सीएम योगी ने आगे कहा कि स्पीड ब्रेकर को ‘कमरतोड़ू’ न बनाया जाए. ऐसे स्पीड ब्रेकर बीमार व्यक्तियों और गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक हो सकते हैं. प्रदेश में जहां कहीं भी मानक के विपरीत स्पीड ब्रेकर बने हैं, उन्हें तत्काल हटाया जाए और टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं. आइए जानते हैं वीडियों कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को और क्या आदेश दिए.