Advertisement

सीएम योगी अगले माह जाएंगे रूस, निवेश के मुद्दे पर करेंगे बातचीत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगस्त में रूस जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ वहां खाद्य प्रसंस्करण, सिंचाई और कृषि के क्षेत्र में आपसी सहयोग व निवेश के मुद्दे पर लोगों से मुलाकात करेंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगस्त में रूस जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ वहां खाद्य प्रसंस्करण सिंचाई और कृषि के क्षेत्र में आपसी सहयोग व निवेश के मुद्दे पर लोगों से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात का उद्देश्य कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में सहयोग करना भी है.

रूस जाने का फैसला करने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की, जिसमें कृषि और खाद्य प्रशंसकों से जुड़े हुए तमाम अधिकारियों को भी शामिल किया गया.

Advertisement
दरअसल, यह प्रतिनिधिमंडल उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में रूस जाएगा. इसमें योगी आदित्यनाथ समेत पांच राज्यों के मुख्यमंत्री, अधिकारी, निवेशक और बिजनेसमैन भी शामिल होंगे. इस प्रतिनिधिमंडल में जाने वाले मुख्यमंत्रियों में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी शामिल होंगे.

साथ ही इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए 38 कंपनियां भी तय की गई हैं, जिनके नाम केंद्र सरकार को भेजे गए हैं. एक बार केंद्र सरकार से सहमति मिलने के बाद इन कंपनियों के प्रतिनिधि भी प्रतिनिधिमंडल के साथ रूस जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement