Advertisement

UP: कोरोना पर सरकार ने मानी कमी, स्वास्थ्य मंत्री बोले- इतने केस के लिए हम तैयार नहीं थे

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह मान रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में बेड्स की कमी है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि कोरोना के इतने केस आ जाएंगे, इसको लेकर हम पूरी तरह से तैयार नहीं थे.

कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करते सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो-PTI) कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करते सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो-PTI)
अभिषेक मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST
  • पिछले 24 घंटे में 13685 नए कोरोना केस
  • UP में 24 घंटे में 72 लोगों की गई जान

उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं और सारे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. खुद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह मान रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में बेड्स की कमी है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि कोरोना के इतने केस आ जाएंगे, इसको लेकर हम पूरी तरह से तैयार नहीं थे.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि शुरुआत में हमने काम नहीं किया, इस वजह अचानक बेड की कमी हो गई है, अब एल-2 और एल-3 बेड्स की संख्या सरकारी के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में बढ़ाई जा रही है. लखनऊ के 37 हॉस्पिटल में अभी 4 हजार बेड की क्षमता है. साथ ही वेंटिलेटर और आईसीयू बेड्स को भी बढ़ाया जा रहा है.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि हमने कोरोना जांच को बढ़ाने का निर्देश दिया है, इसके साथ ही ट्रेसिंग पर खास ध्यान दिया जा रहा है. अभी प्रदेश के कई शहरों नाइट कर्फ्यू लागू है और पाबंदियां बढ़ाई जा रही हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने साफ कर दिया कि उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन लगाने पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है.

इस बीच सोमवार दोपहर को उत्तर प्रदेश का हेल्थ बुलिटेन भी आ गया है. पिछले 24 घंटे में 13 हजार 685 नए मामले सामने आए हैं और 72 लोगों की मौत हो गई है. अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 81576 है. पिछले 24 घंटे में 1.94 लाख लोगों का टेस्ट किया गया है. अभी तक कोरोना से 9224 लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले 24 घंटों में कोरोना से मरने वालों में अधिकतर 21 लखनऊ के रहने वाले हैं. इसके बाद प्रयागराज में 15 लोगों की मौत हो गई. कानपुर में भी 5 लोगों की मौत हुई है. शनिवार को प्रदेश में 15353 केस आए थे, जिसमें 67 लोगों की मौत हुई थी. शनिवार को प्रदेश में 2 लाख से अधिक टेस्ट किए गए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement