Advertisement

UP Corona LIVE: यूपी में कम हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 29824 केस, 266 की मौत

UP Corona News: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि ऑक्सीजन का इस्तेमाल 30-35% बढ़ चुका है.  प्रधानमंत्री के कहने पर ऑक्सीजन की आपूर्ति को बढ़ाया भी गया है. हमारे पास जो 751 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आ रही है, उसे हम सभी अस्पतालों में भेज रहे हैं. 

यूपी में कोरोना से मौत का आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है (फोटो-PTI) यूपी में कोरोना से मौत का आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST
  • यूपी में एक दिन में 266 मौतें
  • 29824 लोग पाए गए पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश (यूपी) में भी कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29824 नए केस सामने आए और 266 लोगों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा केस (3759) लखनऊ से आए हैं. यूपी में अब 300041 एक्टिव केस हो चुके हैं. 

लखनऊ और कानपुर में 13 की मौत, प्रयागराज में 21 मौतें, वाराणसी में 14 मौतें, हरदोई में 15 मौतें बीते 24 घंटे में हुई. यूपी में अबतक कोरोना से कुल 11943 लोगों की जान चुकी ही. दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 

Advertisement

बीते दिन दिल्ली से सटे ही नोएडा में मंगलवार को 971 नए मामले आए और 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिनेश शर्मा होम आइसोलेशन में थे, कल दोपहर तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

UP Corona LIVE Update

10:00: सीएम योगी ने ट्वीट कर का कहा है कि केंद्र सरकार ने 30 अप्रैल, 2021 तक की अवधि के लिए यूपी को रेमडेसिविर के 1 लाख 61 हजार वॉयल आवंटित किए हैं. 01 मई, 2021 से इसमें दोगुनी तक बढ़ोत्तरी की जानी है. 

5:00: यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29824 नए केस सामने आए और 266 लोगों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा केस (3759) लखनऊ से आए हैं. यूपी में अब 300041 एक्टिव केस हो चुके हैं. यूपी में अबतक कोरोना से कुल 11943 लोगों की जान चुकी ही. 

Advertisement

3:00 PM: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि ऑक्सीजन का इस्तेमाल 30-35% बढ़ चुका है.  प्रधानमंत्री के कहने पर ऑक्सीजन की आपूर्ति को बढ़ाया भी गया है. हमारे पास जो 751 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आ रही है, उसे हम सभी अस्पतालों में भेज रहे हैं. वहीं, प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि वैक्सीन की पहली डोज़ अब तक 99,75,626 लोगों को दी जा चुकी है. वैक्सीन की दूसरी डोज़ अब तक 21,13,088 लोगों को दी जा चुकी है.  

12:00 PM: यूपी में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए योगी सरकार युद्धस्तर पर जुटी है. मुख्यमंत्री कार्यालय में रातों रात ऑक्सीजन कंट्रोल रूम बनाया गया. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ऑक्सीजन कंट्रोल रूम की 24 घंटे मानिटरिंग कर रहे हैं. ये कंट्रोल रूम 24×7 काम कर रहा है, इसमें संबंधित विभागों के उचाधाकारियों भी मौजूदगी भी सुनिश्चित की गई है.

7:46 AM: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मसले पर दायर जनहित याचिका पर मंगलवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने कहा ऑक्सीजन की कमी से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं होनी चाहिए. तल्ख टिप्पणी करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि आजादी के सात दशकों में देश में कई बड़े उद्योग लगे, फिर भी हम नागरिकों को ऑक्सीजन नहीं उपलब्ध करा पा रहे हैं, यह शर्मनाक है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement