Advertisement

UP में पत्रकारों को कोरोना वैक्सीनेशन में प्राथमिकता, ऑफिस में लगेंगे टीके, सीएम योगी का निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पत्रकारों के लिए अलग सेंटर अलॉट किए जाएं और जरूरत हो तो उनके कार्य स्थलों पर जाकर निर्धारित मानकों को पूरा करते हुए उनके 18 प्लस के परिजनों के साथ फ्री वैक्सीनेशन किया जाए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 04 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • टीम-9 के साथ सीएम योगी की बैठक
  • पत्रकारों के वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया कर्मियों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए निर्देश दिया है कि मीडिया कर्मियों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाए, उनके लिए अलग सेंटर अलॉट किए जाएं और जरूरत हो तो उनके कार्य स्थलों पर जाकर निर्धारित मानकों को पूरा करते हुए उनके 18 प्लस के परिजनों के साथ फ्री वैक्सीनेशन किया जाए.

इस बीच अच्छी खबर है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ गिर रहा है. 3 मई को बीते 1 दिन में 30 हजार से कम नए केस दर्ज हुए, जबकि ठीक होने वालों की संख्या साढ़े 38 हजार से ज्यादा है. यूपी में 1 दिन में 288 लोगों की मौत हुई है. 

Advertisement

यूपी में तो कोरोना के हालात संभल रहे हैं लेकिन दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में ही कोरोना के नए केस बढ़कर 1446 हो गए हैं, जबकि 1 दिन में नोएडा में 13 लोगों की मौत हुई है. सहारनपुर में भी 1 दिन में 1222 नए केस से चिंता बढ़ी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement